पटना: फरार IPS आदित्य कुमार के खिलाफ कसा शिकंजा…पटना, मेरठ और गाजियाबाद में रेड – बिहार से फरार IPS अधिकारी आदित्य कुमार के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी जारी है. निलबिंत आईपीएस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. जिसके तहत आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को पटना के दानापुर के शगुना मोड़ के फ्लैट, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम के फ्लैट और मेरठ के घर को खंगाला गया. निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक की काली कमाई के मामले में एफआईआर दर्ज की है. एसवीयू ने आदित्य कुमार के खिलाफ केस नंबर 16/2022 दर्ज किया है. धारा 13(1)(b), 13(2), 120(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आदित्य कुमार जब गया के एसएसपी थे तब उन पर शराब मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.