पीएम मोदी और मोहिनी गौड़ा.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में प्रचार का दौर जारी है. तमाम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करती नजर आ रही हैं. तपती दुपहरी में भी राजनीतिक दल के नेता लोकसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए कर्नाटक का दौरा किया था.
कहां की हैं फल विक्रेता?
बता दें कि पीएम मोदी ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया था. हेलीपैड पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की. मोहिनी गौड़ा अंकोला की एक फल विक्रेता हैं और वह अंकोला बस स्टैंड पर पत्तों में लपेटे हुए फल बेचती हैं.
उनकी एक अनोखी विशेषता है कि अगर कुछ लोग फल खाकर पत्ते फेंक देते हैं तो वह पत्ते उठाकर कूड़ेदान में फेंक देती हैं. पीएम मोदी ने उनके इस नेक काम के लिए उनकी सराहना की है. प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने वाले लोगों के ऐसे उदाहरण दूसरों को भी अच्छे काम के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कर्नाटक के सिरसी दौरे के दौरान अंकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया। हेलीपैड पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मोहिनी… pic.twitter.com/1bOgkOe9xr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
कौन हैं मोहिनी गौड़ा
मोहिनी गौड़ा काफी उम्रदराज महिला हैं. इस उम्र में भी वे अपना काम खुद करती हैं. कर्नाटक के अंकोला में बस स्टैंड के नजदीक फल बेचती हैं. मोहिनी गौड़ा, फल बेचने के अलावा लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करती हैं.
भारत एक्सप्रेस