दिनभर की चुनावी सुर्खियां
Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चाय की टपरी हो या फिर पान की दुकान, हर जगह चुनाव के चर्चे हो रहे हैं. लोगों की बातें सुन सुनकर ऐसा लगता है कि नेताओं से ज्यादा चुनाव की बातें तो जनता कर रही है. कौन जीतेगा? कौन हारेगा? किसने बदला पाला, किस पार्टी ने किया कौन-सा चुनावी वादा. नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आइए यहां जानते हैं चुनाव से जुड़ी 01 मई की 10 बड़ी खबरें-
असम में ‘माफिया राज’: प्रियंका गांधी
असम में ‘माफिया राज’ होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने आज दावा किया कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा राज्य में अनेक घोटालों में शामिल हैं. धुबरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने दावा किया कि शर्मा का असम में एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के नेता बदरुद्दीन अजमल से उसी तरह ‘गुप्त समझौता’ है जैसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी के साथ है और इन दोनों दलों का उद्देश्य कांग्रेस को हराना है.
हम जीते तब भी हमने आजमगढ़ में रहकर काम किया- ‘निरहुआ’
आजमगढ़ सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा, “आजमगढ़ की जनता ने देखा है कि 2019 में हम हारे तब भी हमने यहां रहकर काम किया. 2022 में हम जीते तब भी हमने आजमगढ़ में रहकर काम किया. यही गारंटी है कि हम हारने के बाद भी और जीतने के बाद भी आजमगढ़ में रहते हैं. यहां जो विकास की गंगा बही है उसे हम रुकने नहीं देंगे. फिर से यहां कमल खिलेगा.”
मेनका गांधी ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, वरुण गांधी रहे गैर मौजूद
भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने बुधवार को सुल्तानपुर लोकसभा सीट से आज नामांकन दाखिल कर मेनका रोड शो करती हुईं कलेक्ट्रेट पहुंचीं और जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका ज्योत्सना के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान मेनका के बेटे वरुण गांधी मौजूद नहीं थे. इस अवसर पर राजग की सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद और अपना दल के नेता व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल समेत प्रमुख लोग मौजूद थे.
मतदान प्रतिशत बढ़ने पर ममता ने जताई चिंता, ईवीएम की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण के मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े ‘देरी’ से जारी करने के लिए आज निर्वाचन आयोग की आलोचना की. ममता ने इन दो चरणों के मतदान प्रतिशत में अचानक वृद्धि पर भी चिंता जताई. आयोग ने 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को हुए पहले दो चरणों के मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा मंगलवार शाम को सार्वजनिक किया. आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत दर्ज किया गया. ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने पहले जो आंकड़े जारी किए थे, अंतिम मतदान प्रतिशत में उनसे करीब 5.75 प्रतिशत की अचानक वृद्धि चिंताजनक है. भाजपा द्वारा चुनाव परिणामों में हेरफेर किए जाने की आशंका है क्योंकि कई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कई दिन तक गुम रहीं.’’
भाजपा न तो आरक्षण हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि भाजपा न तो अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि चार जून को वह अपनी हार का ठीकरा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फोड़ने वाली है. शाह कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण करती रही है.
यूपी की इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया
इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के इलाहाबाद सीट से प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी और फूलपुर सीट से प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल किया. भारी संख्या में समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे दोनों प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया. इससे पूर्व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचे और वहां से काफिला कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ.
महबूबा ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान टालने पर निर्वाचन आयोग की आलोचना की
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तारीख आगे बढ़ाने के फैसले को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मतदान को स्थगित करने के फैसले को सही ठहराने के लिए ‘गलत’ रिपोर्ट जमा की है. अनंतनाग-राजौरी सीट पर सात मई को मतदान होना था लेकिन कई दलों के अनुरोध के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीख बदलकर 25 मई कर दी.
कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी, आप के साथ गठबंधन पर जताई नाराजगी
आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन के विरोध में कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों नीरज बसोया और नसीब सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पद से इस्तीफा दे दिया था. लवली द्वारा आप के साथ गठबंधन का हवाला देकर इस्तीफा देने और राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस उम्मीदवारों के बयानों के बाद पार्टी की दिल्ली इकाई में दरारें उजागर हुई थी.
कांग्रेस का भारत की राजनीति से होगा सफाया, महात्मा गांधी की कामना होगी पूरी: राजनाथ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया करेगी और आजादी के बाद कांग्रेस को भंग करने की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा करेगी. सिंह उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के नामांकन जुलूस में शामिल होने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तिवारी के नामांकन के लिए एकत्रित विशाल भीड़ से स्पष्ट है कि लोगों ने उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनने का मन बना लिया है.
कुणाल घोष को तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल महासचिव पद से हटाया गया
तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के रुख से अलग बयान देने के लिए बुधवार को कुणाल घोष को पार्टी के पश्चिम बंगाल महासचिव पद से हटा दिया. पार्टी ने यह कदम कोलकाता उत्तर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार तापस रॉय के साथ उनके मंच साझा करने और उनकी प्रशंसा करने के कुछ घंटों बाद उठाया. पार्टी ने एक बयान में कहा, “कुणाल घोष ऐसे विचार व्यक्त कर रहे हैं जो पार्टी के रुख से मेल नहीं खाते हैं. घोष को पहले पार्टी प्रवक्ता पद से मुक्त कर दिया गया था. अब उन्हें राज्य संगठन के महासचिव पद से हटा दिया गया है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.