Bharat Express

फोर्ब्स की ताकतवर महिलाओं की सूची में सीतारमण समेत छह भारतीय शामिल

फोर्ब्स की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ और Nykaa की संस्थापक फाल्गुनी नायर को जगह मिली है. इस सालाना लिस्ट में कुल छह भारतीय महिलाओं ने अपनी जगह बनाई है. सीतारमण इस बार 36वें स्थान पर रहीं हैं और उन्होंने लगातार चौथी बार इस सूची में जगह बनाई है. इससे पहले 2021 में वह 37वें स्थान पर रहीं थीं. वह 2020 में वह 41वें और 2019 में 34वें स्थान पर थीं.

फोर्ब्स द्वारा जारी इस सूची के मुताबिक, इस साल मजूमदार-शॉ 72वें स्थान पर हैं, जबकि नायर 89वें स्थान पर हैं. लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीयों में HCL टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​(53वां स्थान), सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (54वां स्थान) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की चेयरपर्सन सोमा मंडल (67वां स्थान) शामिल हैं. मल्होत्रा, मजूमदार-शॉ और नायर ने पिछले साल भी इस सूची में क्रमश: 52वां, 72वां और 88वां स्थान हासिल किया था. लिस्ट में 39 सीईओ और 10 राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 11 अरबपति शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 115 अरब डॉलर है.

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read