Virender Sehwag (@virendersehwag) /Instagram
IND vs BAN: क्या ये वही टीम इंडिया (Team India) है जिसे वर्ल्ड बेस्ट टीमों में गिना जाता है. क्या ये वही टीम है जिसके नाम ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चारो खाने चित करने का तगमा है. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि बांग्लादेश दौरे पर अपनी पूरी स्ट्रेंथ वाली टीम लेकर जाने के बाद भी टीम इंडिया फ्लॉप है. मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ भारत 3 वनडे मैच की सीरीज में 2-0 से पीछे है. बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस करारी हार के बाद हर कोई टीम इंडिया से खफा है, फैंस गुस्से में है तो वहीं कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रोहित ब्रिगेड को जमकर खड़ी खोटी सुनाई है.
वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद का तंज
बांग्लादेश से वनडे सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया पर सहवाग और वेंकटेश का गुस्सा बम की तरह फूटा है. अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अभी भी अपनी पुरानी रणनीति पर फोकस कर रही है. वहीं पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि अब समय आ गया है कि टीम प्रबंधन कठिन फैसले ले. वहीं सहवाग ने तो टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को क्रिप्टो से ही जोड़ दिया. बता दें कि बांग्लादेश ने बुधवार को दूसरे वनडे मैच में भारत को 5 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. दोनों ही मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही.
Cryptos se bhi tez gir rahi hai apni performance yaar. Need to shake up – wake up.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 7, 2022
And change approach drastically. We haven’t won a T20 WC since the IPL started & last 5 years have been poor in ODI’s apart from winning inconsequential bilateral. Haven’t learned from our mistakes for too long and far from being an exciting team in limited overs cricket. CHANGE
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) December 7, 2022
ये भी पढ़ें: Team India में ‘फिटनेस घोटाला’, बांग्लादेश से सीरीज हारने के बाद Rohit Sharma का बड़ा आरोप!
मैच के बाद कप्तान ने कहा- टीम इंडिया में है ‘फिटनेस घोटाला’
बेशक बांग्लादेश कमजोर टीम नहीं है, लेकिन उनके मुकाबले टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. फिर भी भारत ने सीरीज गंवा दी. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे के बाद कहा, ‘हमें एनसीए में बैठकर खिलाड़ियों के वर्कलोड पर नजर रखने की जरूरत है. मेरा मतलब है कि निश्चित रूप से कुछ खिलाड़ियों की चोट की चिंताएं हैं. हमें कोशिश करने और इसकी तह तक जाने की ज़रूरत है. मुझे नहीं पता कि यह वास्तव में क्या है. हो सकता है कि वे बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हों. हमें कोशिश करने और उन लोगों पर नज़र रखने की ज़रूरत है.’ क्योंकि यह समझना महत्वपूर्ण है कि जब वे भारत के लिए खेलते हैं, तो उन्हें 100% फिट होना है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.