सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Election-2024 Fourth Phase: देश में चुनावी सीजन चल रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर तीन चरणों का मतदान हो चुका है और अब चौथे चरण का मतदान कल यानी 13 मई को होने वाला है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हुआ था. तो वहीं चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार शनिवार शाम पांच बजे थम गया. इस बार 1717 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.
चौथे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों सहित नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 96 सीटों पर कल वोटिंग होगी. इसके तहत उत्तर प्रदेश के साथ बिहार की पांच, महाराष्ट्र की 11, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, ओडिशा की चार, जम्मू कश्मीर की एक, प. बंगाल की आठ, तेलंगाना की 17 और आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों के साथ ही विधानसभा की 175 सीटों के लिए भी मतदान होगा.
ये भी पढ़ें-Kareena Kapoor Khan मुश्किल में… मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, ये वजह आई सामने
दाखिल हुए थे इतने नामांकन
चुनाव आयोग ने नामांकन को लेकर जानकारी दी थी कि दस राज्यों की 96 संसदीय सीटों के लिए 4,264 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 1,717 वैध पाए गए. उत्तर प्रदेश में खीरी, शाहजहांपुर, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, कन्नौज, इटावा, अकबरपुर, कानपुर और बहराइच में वोट डाले जाएंगे.
तीसरे चरण में हुआ इतने प्रतिशत मतदान
बता दें कि चौथे चरण के चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के संशोधित आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस तरह से तीसरे चरण में कुल 65.68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इसमें 66.89% पुरुष, 64.4% महिलाएं व 25.2% पंजीकृत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने मतदान किया था. 85.45% मतदान के साथ असम पहले नम्बर पर रहा.
अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
चंद्र शेखर पेमासनी सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले टीडीपी उम्मीदवार हैं. वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने कुल 5705 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. तो वहीं दूसरे स्थान पर भाजपा के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं जो कि तेलंगाना की चेवल्ला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपने हलफनामे में 4568 करोड़ की रकम का जिक्र किया है. तीसरे नम्बर पर टीडीपी के प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी हैं जो कि आंध्र प्रदेश की नेल्लोर सीट से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने 716 करोड़ सम्पत्ति का जिक्र हलफनामे में किया है. इसके अलावा तीन उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति क्रमश: सात रुपये, 83 रुपये और 90 रुपये होने की जानकारी दी है तो 24 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य होने की घोषणा की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.