जेम्स एंडरसन (फोटो- England Cricket)
James Anderson Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच एंडरसन का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. आगामी 10-14 जुलाई के बीच ये मैच लॉड्स के मैदान पर खेला जाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में इसी मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अब 21 साल बाद वो इसी मैदान पर अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहेंगे. पिछले साल उनके साथी तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड ने भी संन्यास ले लिया था.
तेंदुलकर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकेंगे जेम्स एंडरसन
लॉड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले जेम्स एंडरसन के पास सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज शेन वॉर्न (708 विकेट) के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा, लेकिन वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट (200) मैच के रिकॉड को तोड़ने से चुक जाएंगे. 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन अब तक के अपने करियर में 187 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वो इस उपलब्धी तक पहुंचने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान 200 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
The end of an era 💔 pic.twitter.com/0KycvnpzUA
— England Cricket (@englandcricket) May 11, 2024
एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज
जेम्स एंडरसन के नाम 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट दर्ज है. अपने आखिरी टेस्ट मैच में अगर वो 8 विकेट और चटकाते हैं तो वो शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में एंडरसन पहले नंबर पर काबिज हैं. उनसे आगे रहने वाले दोनों नाम स्पिन गेंदबाजों के हैं.
ऐसा रहा है जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल करियर
जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेले गए 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट चटकाए हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708 विकेट) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. वहीं एंडरसन के नाम 194 मैचों में 269 विकेट झटके हैं. जबकि, 19 टी20 इंटरनेशनल में एंडरनस के नाम 18 विकेट दर्ज है. एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक भी दर्ज है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.