Bharat Express

James Anderson Announces Retirement: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, लॉर्ड्स में इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट

James Anderson Announces Retirement: इंग्लैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.

James Anderson

जेम्स एंडरसन (फोटो- जेम्स एंडरसन इंस्टाग्राम)

James Anderson Announces Retirement: इंग्लैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉड्स में वह अपनी आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. यह मैच 10-14 जुलाई के बीच खेला जाएगा. 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में लॉर्ड्स के मैदान पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह अभी तक खेले गए 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट चटका चुके हैं. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. इसी साल भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को आउट कर एंडरसन ने अपने 700 विकेट पूरे किए थे.

जेम्स एंडरनस ने बताया कब खेलेंगे आखिरी टेस्ट

एंडरसन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि, “सभी को नमस्कार. बस यह कहने के लिए एक नोट है कि लॉर्ड्स में गर्मियों का पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा.” “अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए, उस खेल को खेलते हुए, जिसे मैं बचपन से पसंद करता था, मेरे लिए 20 साल अविश्वसनीय रहे. मैं इंग्लैंड के लिए खेलना बहुत मिस करूंगा. लेकिन मुझे पता है कि अलग हटने और दूसरों को मौका देने का यह सही समय है.” उनके सपनों को वैसे ही साकार करें जैसे मैंने किया, क्योंकि इससे बड़ा कोई एहसास नहीं है.

उन्होंने आगे लिखा, “डेनिएला, लोला, रूबी और मेरे माता-पिता के प्यार और समर्थन के बिना मैं यह नहीं कर पाता. उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद. साथ ही, उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया है.” एंडरसन ने आगे कहा, “मैं आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं, साथ ही अपने दिनों को और भी अधिक गोल्फ से भरने के लिए उत्साहित हूं.” “उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने वर्षों से मेरा समर्थन किया है, यह हमेशा बहुत मायने रखता है, भले ही अक्सर मेरे चेहरे पर यह दिखाई न दे.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by James Anderson (@jimmya9)

जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल करियर

जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेले गए 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट चटकाए हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708 विकेट) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. वहीं एंडरसन के नाम 194 मैचों में 269 विकेट झटके हैं. जबकि, 19 टी20 इंटरनेशनल में एंडरनस के नाम 18 विकेट दर्ज है. एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक भी दर्ज है.

ये भी पढ़ें- James Anderson 700 Test Wicket: जेम्स एंडरसन ने बनाया महारिकॉर्ड, 700 विकेट लेने वाले बने पहले तेज गेंदबाज, 41 साल की उम्र में किया कारनामा

-भारत एक्सप्रेस

Also Read