Bharat Express

UP News: बेखौफ ड्राइवर का आतंक, टोल मांगने पर चढ़ा दी कार, बोनट पर टंग गई महिला कर्मचारी, Video

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के काशी टोल प्‍लाजा का मामला. कार दिल्‍ली की तरफ से आ रही थी. पुलिस कार ड्राइवर की तलाश कर रही है.

Meerut Video

वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया

Meerut Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि टोल बूथ पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी कार के आगे खड़ी होकर टोल देने की बात कह रही है. इतने में ड्राइवर कार आगे बढ़ा देता है, जिससे महिला कार के बोनट पर टंग जाती है.

ये वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ के टोल प्‍लाजा से सामने आया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.

इस घटना में महिला कर्मचारी घायल हो गई, जिसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, कार दिल्‍ली की तरफ से आ रही थी. मेरठ के काशी टोल प्‍लाजा पर कार रुकी तो बैरियर के सामने महिला कर्मचारी आई और ड्राइवर से टोल देने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर में मना चुनाव का पर्व, श्रीनगर में बम्पर वोटिंग, टूटा 25 साल का रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि पहले ड्राइवर ने टोल देने से मना कर दिया तो उसकी आसपास खड़े कर्मचारियों के बीच बहस होने लगी. इसी बीच ड्राइवर ने अचानक कार तेजी से आगे बढ़ा दी, जिससे कार के आगे खड़ी महिला कर्मचारी बोनट पर टंगकर काफी दूर तक घिसटती चली गई और आगे जाकर सड़क पर गिर गई. महिला को चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है.

भाग निकला ड्राइवर

टोल बूथ पर काम करने वाले कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. कर्मचारियों ने बताया कि जब कार ड्राइवर ने कार आगे बढ़ा दी तो वो कार के पीछे भागे लेकिन उसे पकड़ नहीं सके. फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. इसी के साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस हर चौराहे का सीसीटीवी चेक करा रही है और लोगों से पूछताछ करने में जुटी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read