Photo- Pakistan Cricket (@TheRealPCB)/Twitter
PAK vs ENG Test: पाकिस्तान दौर पर गई इंग्लैंड टीम का जलवा कायम है. पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज़ों की नजर दूसरे टेस्ट पर भी कब्जा जमाने पर है. मगर इंग्लैंड की टीम के लिए अबरार अहमद (Abrar Ahmed) मुसीबत बने हुए हैं. (PAK vs ENG) इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट (Multan Test) की पहली पारी में 7 विकेट चटकाए, और बेन स्टोक्स को एक ऐसी गेंद पर बोल्ड किया जिसे देखकर इंग्लिश कप्तान का माथा घूम गया. स्टोक्स ने इस गेंद पर अपना विकेट तो गवाया ही साथ ही साथ होश भी गवा बैठे.
This. Is. Special. 🤯#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/ExgHlMfrxY
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 9, 2022
गेंद ढूंढते रह गए बेन स्टोक्स, उड़ गए स्टंप्स,
मुल्तान टेस्ट की पहली पारी की अबरार की ये गेंद काफी खास थी. उन्होंने स्टोक्स को गुड लेंग्थ एरिया में हल्की सी लेग स्टंप लाइन पर गेंद फेंकी. स्टोक्स ने इस गेंद को रोकने के लिए अपना फ्रंटफुट निकाला. लेकिन गेंद उनके पैड्स और बैट को बीट करते हुए ऑफ स्टंप पर जा लगी.
ये भी पढ़ें: FIFA: ब्राजील vs क्रोएशिया नहीं, लुका मोड्रिक vs नेमार की होगी टक्कर, जानें क्यों खास है यें जंग
अबरार अहमद ने 22 ओवर में 7 विकेट हासिल किए
अबरार अहमद ने 22 ओवर में 114 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. बड़ी बात ये रही कि अबरार ने इंग्लैंड के शुरुआती 7 विकेट अकेले ही चटकाए. इन 7 शिकारों में बेन स्टोक्स का विकेट सबसे कमाल रहा.
मुल्तान टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड ऑलआउट
मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 281 रन पर ऑलआउट हो गया. पहला टेस्ट मैच खेल रहे लेग स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद ने 7 और जाहिद महमूद ने 3 विकेट लिए. पाकिस्तानी स्पिनर्स के सामने 281 रन ही बना सकी.
A part of history 🙌
Memorable first day of Test cricket for Abrar Ahmed 🌟#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/pD3qBd10iz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 9, 2022
पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय खेल में जादुई गेंदबाजी की. शुक्रवार को पाकिस्तान के दूसरे टेस्ट मैच बनाम इंग्लैंड के पहले दिन खेलते हुए, अबरार ने 22 ओवर में 114 रन देकर 7 विकेट लिए. उन्होंने ज़क क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स और विल जैक को आउट किया. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 281 रनों पर समेट दिया. जाहिद महमूद ने आखिरी तीन विकेट लिए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.