अक्षय कुमार और फरहान अख्तर समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 सीटो पर मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. 49 सीटो में से एक मुंबई में भी आज चुनाव है. इसी के चलते बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों से बाहर निकलकर मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. अक्षय कुमार से लेकर फरहान अख्तर और जाह्नवी कपूर जैसे एक्टर्स ने अपना वोट डाल दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं किन-किन बॉलीवुड सीतारों ने वोट डाल दिया है.
अक्षय कुमार ने डाला वोट
अभिनेता अक्षय कुमार मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट डालने वालों में से थे. मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए कहते हैं, “…मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो. मैंने इसे ध्यान में रखते हुए वोट दिया. भारत को जो सही लगता है उसे वोट देना चाहिए…मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा…”
#WATCH | Actor Akshay Kumar shows the indelible ink mark on his finger after casting his vote at a polling booth in Mumbai.
He says, “…I want my India to be developed and strong. I voted keeping that in mind. India should vote for what they deem is right…I think voter… pic.twitter.com/mN9C9dlvRD
— ANI (@ANI) May 20, 2024
शाहरुख खान ने परिवार के साथ दिया वोट
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान करने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पहुंचे हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: अभिनेता शाहरुख खान अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान करने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पहुंचे। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/rez2gEylFP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
फरहान अख्तर और जोया के साथ नजर आई उनकी मां
अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए. दोनों सितारों के साथ उनकी मां भी नजर आईं. मीडिया के सामने उन्होंने अनी स्याही लगी उंगली भी दिखाई.
#WATCH | Maharashtra: Actor Farhan Akhtar and Director Zoya Akhtar show their inked fingers after casting their votes at a polling station in Mumbai.#LokSabhaElections pic.twitter.com/ESpxvZNuGN
— ANI (@ANI) May 20, 2024
अनिल कपूर ने भी डाला वोट
अभिनेता अनिल कपूर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कहा, “मैंने अपना वोट डाल दिया है. भारत के सभी नागरिकों को वोट करना चाहिए.”
#WATCH | Mumbai: “I have cast my vote. All citizens of India should vote,” says Actor Anil Kapoor after casting his vote #LokSabhaElections2024 https://t.co/zERuUdPp57 pic.twitter.com/UPI97SQhh8
— ANI (@ANI) May 20, 2024
अनुपम खेर ने लोगों से की अपील
अभिनेता अनुपम खेर ने मुंबई में मतदान किया और लोगों से अपील की है कि ,’ लोग बाहर निकलकर मतदान करें. उन्होंने इस दौरान कहा की ,’ लोकतंत्र का जो पर्व है, उसे मनाने का हमें मौका मिला है. आज प्रजातंत्र का महोत्सव है. हमें बाहर निकलकर वोट करना चाहिए, की आगे 5 साल के लिए हमें किस तरह की सरकार चाहिए, किस तरह की व्यवस्था चाहिए, उसका हम फायदा उठा सके.
#WATCH | Mumbai: After casting his vote, actor Anupam Kher says, “Today is the festival of democracy and we should come out and vote to elect our government for the next 5 years…”#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/kx9c2bBpMT
— ANI (@ANI) May 20, 2024
हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने किया मतदान
अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी और उनकी बेटी अभिनेत्री ईशा देओल ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी उंगलियों पर अमिट स्याही के निशान दिखाते हुए अभिनेत्री ईशा देओल ने कहा, “मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें. यह हमारा अधिकार है. हर वोट मायने रखता है. पीएम मोदी देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वह हमारे देश को आगे ले जा रहे हैं.”
#WATCH | Mumbai: After casting her vote, Actress Esha Deol says, “I appeal to people to come out and vote. It is our right. Every vote counts. He (PM Modi) is doing a lot of things for the country. Not only in India but also at the international level, he is taking our country… https://t.co/6qjac6mNkH pic.twitter.com/lUK7L4zxKC
— ANI (@ANI) May 20, 2024
वोट न देने वालों पर भड़के परेश रावल
बॉलीवुड अभिनेता परेश ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत की और मतदान न करने वालों पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. अभिनेता ने कहा, “लोगों को सरकार से शिकायत होती है कि वह कुछ नहीं कर रही है. अब आपकी बारी है कि आप अपना वोट उसे दें, जिसने आपके हित में काम किया है. अगर आप वोट नहीं करोगे तो उसके लिए आप जिम्मेदार हैं, उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है.” अभिनेता ने आगे कहा, “वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे टैक्स में बढ़ोतरी या कोई और सजा होनी चाहिए.
#WATCH | Bollywood actor Paresh Rawal says, “…There should be some provisions for those who don’t vote, like an increase in tax or some other punishment.” pic.twitter.com/sueN0F2vMD
— ANI (@ANI) May 20, 2024
जाह्नवी कपूर ने भी किया मतदान
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने लोकसभा चुनान के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “…बाहर निकल कर मतदान करें.”
#WATCH अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “…बाहर निकल कर मतदान करें…” https://t.co/n84FGaV9WR pic.twitter.com/b1ikQoKuEQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
कृपया बाहर आएं और अपना वोट डालें- राजकुमार राव
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद कहा “यह हमारे देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है, हमें मतदान करना चाहिए. हमारे माध्यम से, अगर लोग प्रभावित हो सकते हैं तो निश्चित रूप से यह सबसे बड़ी बात है जो हम लोगों को जागरूक करने के लिए कर सकते हैं.” मतदान का महत्व इसलिए मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने मुझे राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में चुना और मैं सभी से अपील करता हूं कि कृपया बाहर आएं और अपना वोट डालें.
#WATCH | Mumbai: After casting his vote, Actor Rajkummar Rao says, “It is a big responsibility towards our country, we should vote. Through us, if people can get influenced then of course that’s the biggest thing that we can do to make people aware of the importance of voting. So… https://t.co/Tqny3HoyUZ pic.twitter.com/hFtLu96I6Z
— ANI (@ANI) May 20, 2024
सानिया मल्होत्रा ने दिखाई स्याही लगी उंगली
एक्ट्रेस सानिया मल्होत्रा ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट कास्ट किया है. गाड़ी में बैठकर रवाना होने से पहले एक्ट्रेस ने अपनी स्याही लगी उंगली लोगों को दिखाई.
#WATCH अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के पांचवे चरण के लिए वोटिंग की। pic.twitter.com/1kNdwfYT1G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.