फोटो-ANI
West Bengal Lok Sabha Elections 5th Phase: आज पश्चिम बंगाल में सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच यहां की कुछ सीटों पर लगातार भाजपा उम्मीदवार और टीएमसी प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के बीच बहस देखी जा रही है. ताजा वीडियो हुगली लोकसभा में धनियाखाली विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर प्राथमिक विद्यालय बूथ केंद्र में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच बहस का वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी लगाई जा रही है.
लॉकेट चटर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यहां पर वोटों की धांधली की जा रही है. खुलेआम वोटों की हेराफेरी हो रही है. पिछली बार यहां पर EVM मशीन तोड़ी गई थी और ऐसी ही शिकायत मिली थी. इन्हें लगा कि मैं यहां नहीं आऊंगी. यहां लाइन में खड़े हुए सभी मतदाता फेक हैं.”
बता दें कि इससे पहले बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह और TMC कार्यकर्ता के बीच झड़प का वीडियो भी सामने आ चुका है. इसको लेकर भाजपा सांसद और उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि “महिला वोटर को रोका जा रहा है. पुलिस कोई काम नहीं कर रही है. बोनी नामक यह व्यक्ति है जो लोगों को डरा रहा है और घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा. लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है. मैंने राज्य चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत की है.”
टीएमसी उम्मीदवार पर रुपए बांटनें का लगाया आरोप
इससे पहले अर्जुन सिंह ने टीएमसी उम्मीदवार पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पार्थ भौमिक (टीएमसी उम्मीदवार) कल रात में सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए पैसे बांट रहे थे. वह गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. फिलहाल पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर जारी मतदान के दौरान छुटपुट घटनाएं सामने आई हैं और शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी.
#WATCH पश्चिम बंगाल: हुगली लोकसभा में धनियाखाली विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर प्राथमिक विद्यालय बूथ केंद्र में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई। https://t.co/CXSYjxmKge pic.twitter.com/iYl7dihlqC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
-भारत एक्सप्रेस