Bharat Express

गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से अचानक पलटेगी इन 4 राशि वालों की तकदीर, धन-लाभ के प्रबल योग!

Guru Nakshatra Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु ग्रह 28 नवंबर को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. गुरु का यह नक्षत्र परिवर्तन वृषभ समेत चार राशियों के लिए शुभ है.

Guru Nakshatra Parivartan

गुरु नक्षत्र परिवर्तन 2024.

Guru Nakshatra Parivartan 2024: ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को देवताओं का गुरु कहा गया है. गुरु ग्रह राशि परिवर्तन के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. शुभ ग्रह बृहस्पति जब कभी भी राशि या नक्षत्र परिवर्तन करता है तो उसका असर राशिचक्र की प्रत्येक राशि पर देखने को मिलता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, बृहस्पति देव 28 नवंबर को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. गुरु का यह नक्षत्र परिवर्तन राशिचक्र की कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से किन तीन राशि वालों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा.

वृषभ राशि

ज्योतिष में रोहिणी नक्षत्र को वृषभ राशि का मस्तक कहा गया है. ऐसे में गुरु की रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से इस राशि के जातक को विशेष लाभ मिलेगा. गुरु के नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में नौकरी में प्रमोशन या वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है. व्यापार में आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होगी. कार्यस्थल पर कार्यों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. शादीशुदा जातकों को खुशखबरी मिल सकती है.

सिंह राशि

गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि के लिए अनुकूल है. नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में बड़ी सफलता मिलेगी. कारोबार में धन की स्थिति पहले से बेहतर होगी. माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा. शोधार्थियों को बड़ी कामयाबी मिलेगी. नौकरी में कार्यस्थल अधिकारियों का सकारात्मक सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सूर्य-गोचर से बना शनि का अशुभ संयोग, इन 5 राशियों के लोग रहें सतर्क

धनु राशि

गुरु ग्रह धनु राशि का स्वामी है. ऐसे में जब बृहस्पति देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तो इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. व्यापार करने वाले जातक बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. आकस्मिक धन लाभ का योग बनेगा. जो लोग लंबे समय से नौकरी में प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन्हें इस दौरान खुशखबरी मिलेगी. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में धन लाभ का योग है. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा.

मीन राशि

गुरु ग्रह का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करना मीन राशि के लिए भी शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. चूंकि, गुरु ग्रह इस राशि का स्वामी है, ऐसे में गुरु के नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में व्यापार में आर्थिक तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे. परिवार में पिता से आर्थिक लाभ हो सकता है. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा.

यह भी पढ़ें: शनि की सीधी चाल शुरू, ये 6 राशि वाले रहें सावधान! हो सकता है बड़ा नुकसान



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read