Bharat Express

महाराष्ट्र के ठाणे फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत, 48 से अधिक घायल

स्थानीय लोगों ने बताया कि थोड़ी-थोड़ी देर पर बॉयलर फैक्टरी में तीन विस्फोट हुए. विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि आसपास के घर हिल गए और कुछ घरों के शीशे टूट गए.

Maharashtra Explosion

Maharashtra Explosion

Maharashtra Explosion: महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली में एमआईडीसी परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को तीन विस्फोटों के बाद भीषण आग लग गई. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि थोड़ी-थोड़ी देर पर तीन विस्फोट हुए. विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि आसपास के घर हिल गए और कुछ घरों के शीशे टूट गए. भयभीत स्थानीय लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. विस्फोटों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. कुछ ही मिनटों बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. हवा में धुएं के घने बादल छाए देखे गए. सूचना मिलने पर आधा दर्जन फायर टेंडर, पानी के टैंकर और बचाव दल मौके पर पहुंचे.

ये विस्फोट लंच के समय अमुदान केमिकल कंपनी लिमिटेड के बॉयलर में हुए. जिला अधिकारियों ने पुलिस के साथ बचाव अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय फायर ब्रिगेड को लगाया है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया

डोंबिवली बॉयलर विस्फोट की घटना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी का कहना है, “विस्फोट दोपहर करीब 1.15 बजे हुआ. हमने अब तक 4 शव बरामद किए हैं. आग नियंत्रण में है और इसे बुझाया जा रहा है…”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read