Bharat Express

Mizoram: आइजोल में भारी बारिश से मचा कोहराम, खदान ढहने पर 21 की मौत; सीएम ने बुलाई बैठक, सभी स्कूल बंद

नदी किनारे रहने वाले लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हैं. पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है.

Mizoram Heavy rains

फोटो-सोशल मीडिया

Mizoram Heavy Rain: मिजोरम की राजधानी आइजोल के बाहरी इलाके में हुई भारी बारिश से कोहराम मच गया है. यहां पर एक पत्थरों की खदान ढहने से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी के शव निकाले जा चुके हैं. 7 अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं. भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. तो वहीं राहत व बचाव कार्य के लिए पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं. नदी किनारे रहने वाले लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हैं. इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने तत्काल बैठक बुलाई है तो वहीं स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश दे दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक भारी बारिश के कारण सुबह के छह बजे आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेल्थम और ह्लिमेन के बीच ये घटना घटी है. इस सम्बंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला का बयान सामने आ रहा है. उन्होंने कहा है कि अब तक मलबे से 21 शव को बाहर निकाला गया है. दो लोगों को बचाया गया है. मलबे में अभी कई लोग दबे हुए हैं. सात मृतक स्थानीय हैं तो वहीं तीन दूसरे राज्य के हैं.

ये भी पढ़ें-चुनाव के बीच सपा को पूर्वांचल में बड़ा झटका, अमित शाह से मुलाकात के बाद नारद राय ने किया ये ऐलान, अखिलेश यादव पर लगाए बड़े आरोप

देश के अन्य हिस्सों से कटा आइजोल

बता दें कि अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. हुनथर में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर भूस्खलन होने की वजह से आइजोल देश के अन्य हिस्सों से कट गया है.

सीएम ने बुलाई बैठक

बता दें कि यहां पर चक्रवात रेमल का भारी असर देखने को मिल रहा है. राज्य में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है. घटना को देखते हुए मिजोरम सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से बताया गया है कि प्रभावित लोगों को कुल 15 करोड़ रुपए की सहायता राशि मिलेगी, तो वहीं मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सीएम ने गृह मंत्री के. सपडंगा, मुख्य सचिव रेनू शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक बैठक की है. वहीं खबर सामने आ रही है कि इस घटना में तीन लोग लापता भी हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read