Bharat Express

T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस मैच से पहले चुना मैदानी सत्र का विकल्प

भारतीय टीम किसी तरह के क्रिकेट अभ्यास से दूर रही क्योंकि वे अमेरिका के टाइम जोन से अभ्यस्त हो रहे हैं.

Team india During Practice Session

न्यूयॉर्क में भारतीय टीम (फोटो- IANS)

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गई है. बुधवार को टीम इंडिया ने अपना मैदानी सत्र आयोजित किया. स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने हल्का रनिंग सत्र कराया जिसके साथ कुछ हल्की गतिविधियां थीं. भारतीय टीम किसी तरह के क्रिकेट अभ्यास से दूर रही क्योंकि वे अमेरिका के टाइम जोन से अभ्यस्त हो रहे हैं.

टीम इंडिया ने मैदान पर बहाया पसीना

सोहम देसाई ने बीसीसीआई से कहा,“हमारा आज कोई अभ्यास सत्र नहीं था और इस मैदानी सत्र का उद्देश्य शरीर को टाइम जोन से अभ्यस्त कराना है और आगामी चुनौतियों के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना है. हम इस समय यही काम कर रहे हैं.”

रोहित समेत कई खिलाड़ी हुए शामिल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत,शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यात्रा विकल्प शुभमन गिल तथा खलील अहमद इन गतिविधियों में शामिल थे.

5 जून से अभियान की शुरुआत

बता दें कि भारत को एकमात्र अभ्यास मैच 1 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. भारत का विश्व कप अभियान 5 जून को न्यूयॉर्क में ग्रुप ए के प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड के खिलाफ मैच से शुरू होगा. इसके बाद 9 जून को बहु प्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी, 12 जून को अमेरिका से मुकाबला होगा. इसके बाद टीम इंडिया फ्लोरिडा जाएगी, जहां 15 जून को इसका सामना कनाडा से होगा.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के कुछ सदस्य न्यूयॉर्क के लिए रवाना, रोहित-पंत समेत ये खिलाड़ी शामिल

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read