सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक शख्स ने पत्नी को मोबाइल चलाने से मना किया और उसे छीन लिया. इस पर पत्नी का पारा इतना हाई हो गया कि उसने पति को करंट के झटके तक दे दिए. पीड़ित पति ने बताया कि 14 साल के बेटे ने जब अपनी मां को रोकने की कोशिश की उसने उसकी भी पिटाई कर दी. फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद से ही महिला फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना आगरा के प्रदीप सिंह के साथ ही हुई है. प्रदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2007 में बेबी यादव के साथ हुई थी. प्रदीप ने कहा कि उन्होंने फोन पर पत्नी को किसी के साथ बात करते हुए देखा. इस पर पत्नी के घरवालों से शिकायत की तो उन्होंने फोन छीन लेने की सलाह दी. इसी के बाद पत्नी ने उसे बंधक बनाकर पहले पिटाई की और इसके बाद बिजली के झटके भी दिए.
बेटे को भी मारा
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि फोन छीनने के बाद पत्नी इस तरह से क्रोधित हुई कि उसे मेरी जान की भी परवाह नहीं रही. मुझे मारने के साथ ही बेटे को भी मारा. पीड़ित ने बताया कि घटना 18 मई की रात को हुई. पत्नी ने पहले मुझे नशे की दवा खिलाकर बेहोश कर दिया और इसके बाद बिस्तर से बांध दिया. पहले मुझे क्रिकेट बैट से मारा और पिर बिजले के झटके भी दिए. इस पर बेटा जब बचाने के लिए आया तो उसे भी मारा. प्रदीप ने इस दौरान ये भी बताया कि उसे सिर और शरीर के अन्य हिस्से में चोटें भी लगी हैं.
इन धाराओं में दर्ज की गई रिपोर्ट
महिला के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. किशनी थाने के SHO अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि पीड़ित का इलाज कराया जा रहा है. तो वहीं महिला के खिलाफ IPC की धारा 307, 328 और 506 के तहत मामला रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.