फोटो-सीएसयूएसबी
Indian Student Missing in America: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक 23 वर्षीय भारतीय छात्रा लापता होने की खबर सामने आ रही है. पिछले हफ्ते से छात्रा का कोई पता नहीं है. फिलहाल पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है और इसके लिए स्थानीय लोगों से मदद की अपील भी की है. बता दें कि अमेरिका में काफी वक्त से लगातार भारतीयों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से यहां रहने वाले भारतीय समाज के चेहरों पर खौफ साफ दिखाई दे रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी सैन बर्नार्डिनो (सीएसयूएसबी) की छात्रा नितिशा कंडुला 28 मई से लापता हैं. तो वहीं रविवार को सीएसयूएसबी के पुलिस प्रमुख जॉन गुटेरेज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि लापता छात्रा को आखिरी बार लॉस एंजिलिस में देखा गया था और उसके लापता होने की खबर 30 मई को मिली थी.
पुलिस ने जारी किया ये नम्बर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रा की तलाश के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है. पुलिस ने छात्रा के बारे में बताया है कि उसकी लंबाई पांच फुट छह इंच और वजन करीब 160 पाउंड और आंखें काली हैं. इसी के साथ ही पुलिस ने एक नंबर (909) 537-5165 भी जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर किसी को नितिशा के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो इस नंबर पर फोन करके सूचना दें. वहीं पुलिस ने ये भी सम्भावना जताई है कि वह शायद कैलिफोर्निया लाइसेंस वाली 2021 टोयोटा कोरोला चला रही थीं. फिलहाल कार के रंग के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
अब तक सात भारतीयों की गई है जान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल भारतीय छात्रों पर लगातार हमले की कई खबरें सामने आई हैं. इसी साल यानी 2024 में अमेरिका में सात भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की जान जा चुकी है. इन घटनाओं ने भारतीयों के दिल में डर पैदा कर दिया है.
जानें इस साल कब-कब हुई घटनाएं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 के मार्च महीने में वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के छात्र व कुचुपुड़ी डांसर अमरनाथ घोष को सेंट लुइस में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वह पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और 2023 में अमेरिका चले गए थे.
इसी साल मार्च में अभिजीत पारुचुरु की भी मौत की खबर मीडिया के जरिए लोगों को पता चली थी. हालांकि ये नहीं पता चला था कि उनकी मौत कैसे हुई है. किसी तरह की हमले की पुष्टि नहीं हुई थी.
2024 में 5 फरवरी को भारतीय मूल के छात्र समीर कामथ पर्ड्यू विश्वविद्यालय के छात्र थे और उनका शव इंडियाना क्षेत्र में मिला था.
फरवरी में ही एक और भारतीय मूल के छात्र जिसका नाम अकुल धवन था के मौत की खबर सामने आई थी. वह इलिनोइस विश्वविद्यालय अर्बाना-शैंपेन के छात्र थे.
2024 की 2 फरवरी को भारतीय मूल के आईटी एग्जीक्यूटिव विवेक तनेजा पर वाशिंगटन में एक रेस्टोरेंट के बाहर हमला हुआ था, इसमें उनकी जान चली गई थी.
2024 के जनवरी महीने में श्रेयस रेड्डी का शव मिला था. वह ओहायो के लिंडनर स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्र थे.
2024 के ही जनवरी महीने में नील आचार्य के लापता होने की खबर सामने आई थी. इसके बाद उनकी मौत की पुष्टि की गई थी. वह पर्ड्यू विश्वविद्यालय के छात्र थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.