Bharat Express

प्रियंका गांधी ने भाई राहुल के लिए लिखा भावुक नोट, कही दिल को छू लेने वाली ये बात

प्रियंका गांधी ने लिखा है, वे सत्य के लिए लड़ते ही रहे. राहुल ने प्यार, सच्चाई और दयालुता के साथ लड़ाई लड़ी.

Rahul Gandhi

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी.

Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव-2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस उत्साहित है तो वहीं रायबरेली की सीट पर जीत हासिल करने के लिए राहुल गांधी की भी जमकर प्रशंसा हो रही है. इस सीट पर हमेशा से कांग्रेस परिवार का कब्जा माना जाता रहा है. तो वहीं अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई राहुल गांधी के लिए भावनात्मक नोट लिखा है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने भाई राहुल के प्रति अपने भावों को व्यक्त किया है. उन्होंने राहुल गांधी को रायबरेली और वायनाड सीट पर जीत को लेकर प्रशंसा की है. इसी के साथ ही लिखा है, “आप खड़े रहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने आपके साथ क्या कहा और क्या किया…आप कभी भी विपरीत परिस्थितियों से पीछे नहीं हटे.”

ये भी पढ़ें-UP में भाजपा के काम न आया हिंदुत्व का नारा, सपा-कांग्रेस की इस ‘सोशल इंजीनियरिंग’ ने बिगाड़ा पूरा खेल…क्या 2027 के विधानसभा चुनाव पर भी होगा इसका असर?

सच्चाई के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा

प्रियंका गांधी ने इसी पोस्ट में लिखा है, “आपने विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा, भले ही उन्होंने आपके दृढ़ विश्वास पर कितना भी संदेह किया हो, आपने उनके द्वारा फैलाए गए झूठ के ज़बरदस्त प्रचार के बावजूद सच्चाई के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा और आप क्रोध और घृणा को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया भले ही वे इसे हर दिन आपको उपहार में देते हों.”

आपको सबसे बहादुर के रूप में देखा है

प्रियंका गांधी ने आगे कहा है कि आप अपने दिल में प्यार, सच्चाई और दया के साथ लड़े. जो लोग आपको नहीं देख सके, वे अब आपको देखते हैं लेकिन हममें से कुछ लोगों ने हमेशा आपको सबसे बहादुर के रूप में देखा और जाना है. इस पोस्ट के अंत में प्रियंका ने लिखा है, राहुल गांधी मुझे आपकी बहन होने पर गर्व है. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी रायबरेली में मिली जीत का सेहरा अपनी बहन प्रियंका गांधी के सिर बांध चुके हैं. राहुल गांधी ने कल कहा था कि रायबरेली में उनको जीत बहन प्रियंका की वजह से मिली है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read