Bharat Express

संगीत सोम पर जमकर बरसे संजीव बालियान, बोले- चुनाव हरवाने में जयचंदों का हाथ, मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण होना भी बड़ी वजह

सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम को लेकर भी संजीव बालियान ने कहा कि यह बात सबको पता है कि संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया है, खुलकर लड़ाया है.

Sanjiv Balyan

बीजेपी के पूर्व सांसद संजीव बालियान.

Sanjiv Balyan: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से करारी हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हिए कहा कि मुजफ्फरनगर में कुछ और बड़े कार्य हैं, जो अधूरे रह गए हैं. उम्मीद है कि उन्हें अब नवनिर्वाचित सांसद पूरा करने का काम करेंगे. इसके लिए वह उनका पूरा साथ देंगे.

रैपिड रेल मुजफ्फरनगर तक आएगी- संजीव बालियान

संजीव बालियान ने बताया कि मुजफ्फरनगर तक आरआरटीएस को लाने का उनका प्रयास था, जो मेरठ तक आ चुकी है और जल्द ही चालू होने वाली है. जिसे मुजफ्फरनगर तक लाने की भी कार्ययोजना है, केवल फंड आवंटित होना है. मुजफ्फरनगर में एक मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है, उसे नए सांसद को बनवाना है. साथ ही मुजफ्फरनगर में सरकारी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी नहीं है, जो मुजफ्फरनगर में जरूरी है.

मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हुआ

उन्होंने कहा कि उनके दस साल के कार्यकाल में उन्हें मुजफ्फरनगर की जनता का भरपूर प्यार और सहयोग मिला है. उसके लिए उन्हें धन्यवाद करते हैं. अपनी हार को लेकर संजीव बालियान ने कहा कि इस हार की वजह मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण और हिंदू वोटरों का मतदान कम होना है.

यह भी पढ़ें- Modi Cabinet Meeting: मोदी सरकार 3.0 का बड़ा फैसला, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ घर

संगीत सोम ने सपा का साथ दिया

सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम को लेकर भी उन्होंने कहा कि यह बात सबको पता है कि संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया है, खुलकर लड़ाया है. चुनाव हारने में जयचंदों का हाथ है. पार्टी के लोग ही पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम पार्टी हाईकमान का है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read