Allah Mohammad IPL 2023 Auction
Allah Mohammad IPL 2023 Auction: अफगानिस्तान के 15 वर्षीय दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अल्लाह मोहम्मद (Allah Mohammad0 ने 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है. आईपीएल ऑक्शन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अल्लाह मोहम्मद ने इस साल की शुरुआत में बिग बैश लीग की नीलामी के लिए साइन अप करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. बता दें, भारतीय स्पिन किंग रविचंद्रन अश्विन मोहम्मद के रोल मॉर्डल हैं. इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है. आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन इसी महीने यानी 23 दिसंबर को होना है. बुधवार को सभी खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है.
सोशल मीडिया पर छाए अल्लाह मोहम्मद
जैसे ही मिनी ऑक्शन की खिलाड़ियों की लिस्ट में अल्लाह मोहम्मद का नाम सामने आते ही वो सोशल मीडिया पर छा गए. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनकी उम्र जो महज 15 साल है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये खिलाड़ी आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच कैसे अपने आप को साबित करेगा.
ये भी पढ़ें: FIFA WC: फाइनल मुकाबले के बाद Lionel Messi लेंगे संन्यास? 36 साल का सूखा मेसी के आखिरी मैच में खत्म होगा
कौन है अल्लाह मोहम्मद ?
वैसे तो इससे पहले भी कई कम उम्रन के खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत में भूचाल लाया है. अब एक बार फिर ऐसा हो सकता है क्योंकि महज 15 साल के अल्लाह मोहम्मद आईपीएल में कुछ धमाल कर सकते हैं. 15 जुलाई 2007 को अफगानिस्तान में जन्में मोहम्मद ने बड़ी उम्मीदों के साथ आईपीएल में एंट्री करने के एक करीब आए है. हालांकि, उन्हें कोई खरीद दार मिलता है या नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा. 6 फीट 2 इंच लंबे अल्लाह मोहम्मद ऑफ स्पिनर हैं जो अपनी फिरकी से विरोधी टीम को छकाने के इरादे से आईपीएल में आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत तो तेज गेंदबाजी से कि लेकिन अब अपनी फिरकी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान करता है.
कब होना ऑक्शन?
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का मिनी ऑक्शन इस बार 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. कुल 405 खिलाड़ियों का नाम इस बार ऑक्शन में दिया गया है. जिनमें से 87 खिलाड़ियों को टीम खरीद पाएंगी.
-भारत एक्सप्रेस