Bharat Express

“अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें”, PM Modi ने समर्थकों से की ये खास अपील

कार्यभार संभालने के बाद अब पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखने वाले समर्थकों का आभार जताया है.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद केंद्र में नई सरकार का गठन हो चुका है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून को शपथ ली. इस दौरान 71 मंत्रियों को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. कार्यभार संभालने के बाद अब पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखने वाले समर्थकों का आभार जताया है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि चुनावी अभियान के दौरान देशभर के लोगों ने मेरे प्रति स्नेह जताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा. इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है.

“सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार हटा दें”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, हम सभी के एक परिवार होने का संदेश दिए जाने के बाद मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और आग्रह करता हूं कि अब आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें. डिसप्ले का नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट रहेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read