बेटे हंटर के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को 2018 में रिवॉल्वर की खरीद से संबंधित सभी तीन आरोपों में दोषी ठहराया गया है. हंटर बाइडेन को सजा सुनाने की तारीख का अभी फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है.
बंदूक खरीद से जुड़ा है मामला
अभियोजकों ने दलील दी कि राष्ट्रपति के बेटे ने बंदूक खरीद के लिए अनिवार्य फॉर्म में झूठ बोला कि वह अवैध रूप से नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करते हैं या नशे के आदी नहीं हैं. दोनों पक्षों की दलीलों के बाद जब फैसला सुनाया गया तो हंटर बाइडेन सामने देखते रहे और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. फैसले के बाद, उन्होंने अपने दोनों वकीलों को गले लगाया और मुस्कुराये.
कानूनी विकल्पों का सहारा लेंगे हंटर
एक लिखित बयान में हंटर बाइडेन ने कहा कि वह फैसले से निराश हैं, लेकिन परिवार और दोस्तों के समर्थन के लिए आभारी हैं. हंटर के वकील ने कहा कि वह उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का सहारा लेंगे.
यह भी पढ़ें- मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा की प्लेन क्रैश में हुई मौत, 10 जून को उड़ान भरने के बाद लापता हुआ था विमान
राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने के कुछ ही मिनट बाद अदालत पहुंचीं. हंटर बाइडेन अपनी मां और पत्नी का हाथ थामे अदालत कक्ष से बाहर निकले. अदालत के फैसले की घोषणा के बाद, राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वह मामले के नतीजे को स्वीकार करते हैं और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.