Bharat Express

Jammu and Kashmir: आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई; आठ आतंकी सरगना भगोड़ा घोषित, सम्पत्ति की जाएगी कुर्क

जम्मू डिवीजन में एक दिन में तीसरी मुठभेड़ में आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

terrorist

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Jammu and Kashmir: बारामूला पुलिस की अर्जी पर उरी की एक अदालत ने जम्मू-कश्मीर के आठ आतंकवादी संचालकों (हैंडलर) को भगोड़ा घोषित किया है. इनमें से सात की पहचान मोहम्मद आजाद, नसीर अहमद, करीम दीन, मोहम्मद हफीज मीर, मीर अहमद, शौकत अहमद पासवाल, अहद भट्ट और बशीर अहमद के रूप में हुई है.

इस सम्बंध में पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि “आतंकवादी संचालक वर्तमान में पाकिस्तान में हैं और विभिन्न आतंकवादी संगठनों के साथ काम कर रहे हैं. इन आठ आतंकवादी संचालकों के खिलाफ अदालत से सीआरपीसी की धारा 87 के तहत आदेश जारी किए गए हैं जिन्हें अदालत के आदेशों के साथ उनके आवासों और सार्वजनिक स्थानों पर चिपका दिया गया है.”

ये भी पढ़ें-देश के अगले सेना प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल Upendra Dwivedi, मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे की लेंगे जगह

कोर्ट में न पेश होने पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने आगे बताया कि एक महीने के भीतर आतंकी संचालकों को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 88 के तहत संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

जम्मू डिवीजन में एक दिन में तीसरी मुठभेड़

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार शाम को एक और मुठभेड़ में आतंकियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. यह जिले में दूसरी और जम्मू डिवीजन में दिन में तीसरी मुठभेड़ थी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने डोडा के भलेसा क्षेत्र के गंडोह गांव में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक चौकी पर फायरिंग की. सूत्रों के मुताबिक, “आतंकवादियों की शुरुआती गोलीबारी में एसओजी का एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है.”

मुठभेड़ में शहीद हो चुके हैं सीआरपीएफ के जवान

मालूम हो कि इससे पहले कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सैदा सोहल गांव में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था लेकिन सीआरपीएफ के एक जवान भी शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों ने मंगलवार शाम को इस इलाके में आतंकवादियों ने फायरिंग की थी. इसकी सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने गांव को घेरने के बाद एक आतंकी को ढेर कर दिया था. जबकि, आतंकियों की फायरिंग में गोली लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया था. दूसरी मुठभेड़ डोडा के चतरगल्ला इलाके में हुई थी. आतंकवादियों ने सेना और पुलिस के संयुक्त नाका (चेकपोस्ट) पर गोलीबारी की, जिसमें पांच जवान और एक एसपीओ घायल हो गए थे. सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था जो कि लगातार जारी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read