Bharat Express

एक बार फिर से बढ़ गई फ्री में Aadhaar Card अपडेट कराने की डेडलाइन, जानें क्या है नई तारीख और प्रॉसेस

Free Aadhaar Card Update Deadline: भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक बार फिर फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन (समयसीमा) को बढ़ा दिया है. पहले यह समयसीमा आज यानी 14 जून 2024 को खत्म हो रही थी.

Free Aadhar Card Update Deadline Extended

फ्री आधार कार्ड अपडेट डेडलाइन बढ़ी

Free Aadhaar Card Update Deadline: आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. यह आपकी नागरिकता का प्रमाण होने के साथ ही बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन-मकान खरीदने तक के लिए जरूरी है. इस बीच आधार यूजर्स के लिए एक बेहद जरूरी खबर है.

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक बार फिर फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन (समयसीमा) को बढ़ा दिया है. पहले यह समयसीमा आज यानी 14 जून 2024 को खत्म हो रही थी, लेकिन अब इसे तीन महीने के लिए बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है. यानी अब आधार यूजर्स 90 दिन और आधार में दर्ज जानकारियों के बिना कोई पैसा दिए अपडेट करा सकते हैं.

फ्री में करा सकते हैं आधार को अपडेट

आधार अपडेट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. आपको पता होना चाहिए कि मुफ्त में आधार केवल ऑनलाइन ही कराया जा सकता है. इसके लिए आपको आधार सेंटर पर जाकर आधार से संबंधित कोई जानकारी ठीक करने पर पैसे देने होंगे. आप आधार को ऑफलाइन अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा. ऑफलाइन आधार अपडेट कराने पर आपको 50 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की गारंटी 1 करोड़ परिवारों को देगी 300 यूनिट तक फ्री बिजली, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी


10 साल पुराने आधार को करवाएं अपडेट

आधार 12 अंकों की एक बेहद महत्वपूर्ण आईडी है, जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर बैंक खाते खुलवाने आदि के लिए किया जाता है. इसके साथ ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ई-मेल को भी आप बदलवा सकते हैं. UIDAI की तरफ से 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाया जा रहा है. अगर आप अपना 10 साल पुराना आधार अपडेट नहीं कराते हैं तो भी आधार वैसे ही काम करता रहेगा जैसा पहले कर रहा था. यह ब्लॉक नहीं होगा.

अपडेट कराने का प्रॉसेस

1. अगर आप आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं.

2. इसके बाद अब होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर क्लिक करें.

3. आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी का यूज करके लॉग इन करें.

4. इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सही हैं तो सही वाले बॉक्स पर टिक करें.

5. डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्तावेज सेलेक्ट करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

6. यह दस्तावेज jpg, png और pdf के रूप में अपलोड किया जा सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read