Bharat Express

Swati Maliwal Assault Case: विभव कुमार की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने Delhi Police से मांगा जवाब

इससे पहले तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार की ओर से दायर जमानत याचिका को खारिज कर चुका है. इसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया था.

Bibhav Kumar and Swati Maliwal

स्वाति मालीवाल और विभव कुमार.

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार की ओर से दायर जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

इससे पहले तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार की ओर से दायर जमानत याचिका को खारिज कर चुका है. इसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया था.

विभव कुमार पर आरोप

स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल के आवास पर उन्होंने उन पर हमला किया और मारपीट की. दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया था कि मालीवाल को सीने और गर्दन पर मारा गया था और घसीटा गया था. उस वजह से उनका सिर मेज पर जा लगा था. घटनास्थल का वीडियो फुटेज गायब है. पुलिस ने यह भी कहा कि विभव कुमार एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं. वे लोगों से तब भी डील कर रहे थे, जब सीएम के साथ उनकी सेवाएं वैध नहीं थीं.


ये भी पढ़ें: भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी महेश राउत की अंतरिम जमानत याचिका पर इस दिन सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट


मालीवाल को दी जा रहीं धमकियां

स्वाति मालीवाल ने निचली अदालत को बताया है कि आप नेता उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बना रहे हैं. उनकी छवि खराब की जा रही है. घटना को लेकर पर वीडियो आने के बाद उन्हें मौत और बलात्कार की धमकियां दी जा रही हैं. अगर विभव कुमार को जमानत दिया गया तो उनके बाहर आने से उनकी और उनकी परिवार को जान का गंभीर खतरा हो सकता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read