सपा नेता आजम खान और सीएम योगी आदित्यनाथ
UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में रामपुर सदर विधानसभा सीट पर सपा की हार के बाद भाजपा की डिमांड बढ़ गई है. आगामी निकाय चुनाव चुनाव के लिए कई वार्डों में चार से छह उम्मीदवार बीजेपी से दावेदारी जता रहे है. अगर पार्टी के हिसाब से देखे तो रामपुर में निकाय चुनाव में टिकट के लिए सबसे ज्यादा दावेदारी बीजेपी पास आई है. भाजपा के बाद कांग्रेस से भी टिकट मांगने वालों की संख्या अच्छी खासी है. मायावती की पार्टी पीछे है तो वहीं सपा में उपचुनाव में हार के बाद अभी भी खामोशी नजर आ रही है.
हांलकि, अभी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) की तारिखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन टिकट के लिए सभी पार्टियों में दावेदारी बढ़ गई है. तो वहीं सभी पार्टियां भी निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रही है.
आजम के गढ़ में बीजेपी की डिमांड
रामपुर के 11 निकायों में 231 वार्डों में चुनाव होना है. इसके अलावा अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होना है. निकाय चुनाव में टिकट के दावेदारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. सभासद के लिए हर गली-मोहल्ले से दावेदार सामने आ रहे है. लेकिन आजम खान के गढ़ रामपुर में इस समय सबसे ज्यादा डिमांड भारतीय जनता पार्टी के टिकट की है.
विधायक के घर पुहंच रहे है दावेदार
रामपुर सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत के बाद टिकट के दावेदार विधायक के घर पहुंच रहे है. साथ ही बहुत सारे दावेदार पार्टी कार्यालय पर संपर्क कर अपनी दावेदारी जता रहे है. सभी पॉलिटिकल पार्टियां प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने जुट गई है. पार्टी के नेता टिकट देने से पहले दावेदारी जता रहे नेताओं के इलाके में जाकर उसकी स्थिति की जांच भी कर रहे है.
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी सुभासपा, अखिलेश-शिवपाल को लेकर ओपी राजभर ने कही बड़ी बात
हालांकि अभी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अधिसूचना जारी करने पर 20 दिसंबर तक के लिए रोक लगा रखा है. कोर्ट के फैसले के बाद ही अधिसूचना जारी होगा और फिर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) संपन्न कराया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.