कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को ताना मारते हुए कहा कि हमें फोकस चीन पर करना चाहिए ना की पाकिस्तान पर, ऐसी गलती हम पहले भी कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “विदेश मंत्री जयशंकर को शायद फिर से भारतीय इतिहास और कूटनीति के कुछ चैप्टर्स पर दोबारा गौर करना चाहिए. दुर्भाग्य से वे वही गलती कर रहे हैं जो रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन ने की थी, जो खुद एक महान राजनयिक रहे, जब खतरा चीन की ओर है तो वह पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.