यूपी: योगी सरकार के मंत्री का बड़ा एलान, कहा- नवविवाहित जोड़ों को रोजगार देगी सरकार – योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा – ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार के युवकों और युवतियों का विवाह कराया जा रहा हैं. सामूहिक विवाह के बाद सरकार इन नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार भी देगी.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आम लोगों को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.