Bharat Express

दिल्ली में जल संकट पर सियासी घमासान जारी, आतिशी ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

आतिशी ने कहा, “अब दिल्लीवालों को पानी दिलवाने के लिए मेरे पास कोई और रास्ता नहीं बचा है. हर संभव प्रयास करने के बाद भी मैं दिल्लीवालों को पानी नहीं दिला पाई हूं.

Delhi Minister atishi

आतिशी ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन शुक्रवार दोपहर से जंगपुरा के भोगल इलाके में शुरू हो गया. अनशन पर बैठने से पहले वह मुख्यमंत्री आवास पहुंची और सुनीता केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह के साथ राजघाट गईं. राजघाट पहुंच कर उन्होंने महात्मा गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित किए और अनशन पर बैठने के लिए भोगल रवाना हो गई.

शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन

दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर आतिशी ने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार दोनों ही दिल्ली के लोगों को पानी के लिए तरसा रही है. जनता त्राहिमाम कर रही है और हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है. इसलिए अब अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की जा रही है.

सच्चाई की लड़ाई के लिए सत्याग्रह अंतिम उपाय है

आतिशी ने बताया कि दिल्ली वालों को उनके हक का पानी मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया गया. फिर भी हरियाणा ने पानी नहीं दिया, इसलिए अब मजबूरन ‘पानी सत्याग्रह’ करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सिखाया है सच्चाई की लड़ाई लड़ने के लिए सत्याग्रह अंतिम उपाय है. “मैं सत्याग्रह के जरिए दिल्ली के 28 लाख लोगों के लिए इस लड़ाई को लड़ूंगी”.

पानी मिलने तक करूंगी अनशन- आतिशी

आतिशी ने बताया कि दिल्ली को हरियाणा से 613 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी मिलना चाहिए लेकिन हरियाणा मात्र 513 एमजीडी पानी दे रहा है. दिल्ली में हरियाणा से रोजाना 100 एमजीडी पानी कम आ रहा है. इससे पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है और 28 लाख से ज़्यादा लोगों को अपने हक का पानी नहीं मिल पा रहा है. जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली के 28 लाख लोगों के हक का पानी नहीं छोड़ती, तब तक मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली वाले इस हीट वेव से परेशान हैं. ऐसे में ज्यादा पानी की ज़रूरत है. दिल्ली की कुल पानी की सप्लाई 1005 मिलियन गैलन प्रतिदिन है. इसमें से 613 एमजीडी हरियाणा से आता है. लेकिन हरियाणा पिछले कुछ दिनों से 513 एमजीडी ही पानी दे रहा है. यानी दिल्ली में रोजाना 100 मिलियन गैलन पानी कम आ रहा है. इस कारण दिल्ली में 28 लाख से ज़्यादा लोगों को अपने हक का पानी नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का तिहाड़ जेल से निकलना हुआ मुश्किल! हाई कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक

उन्होंने कहा, “मैंने जल मंत्री होने के नाते हर संभव कोशिश की. केंद्र सरकार से बात की, हरियाणा सरकार से बात की, हिमाचल प्रदेश सरकार से बात की. हिमाचल पानी देने को तैयार है लेकिन वो भी हरियाणा से होकर आना है और इसके लिए हरियाणा सरकार ने मना कर दिया. हम सुप्रीम कोर्ट गए. हमने अपने अफसरों को हरियाणा सरकार के पास भेजा फिर भी हरियाणा सरकार ने पानी देने से मना कर दिया. मैंने प्रधानमंत्री जी को भी चिट्ठी भी लिखी. लेकिन इन सब के बावजूद अभी तक हरियाणा सरकार ने दिल्लीवालों को पानी नहीं दिया है.”

आतिशी ने कहा, “अब दिल्लीवालों को पानी दिलवाने के लिए मेरे पास कोई और रास्ता नहीं बचा है. हर संभव प्रयास करने के बाद भी मैं दिल्लीवालों को पानी नहीं दिला पाई हूं और मुझसे अब इनका कष्ट नहीं देखा जा रहा है. इसलिए 21 जून से मैं दिल्लीवालों को पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ रही हूं.”

-भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read