Varun Dhawan Film Baby John
Varun Dhawan Film Baby John: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. वहीं इस फिल्म को लेकर अब एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान जाएंगे. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
वरुण धवन ने शेयर किया ये पोस्ट (Varun Dhawan Film Baby John)
दरअसल, सूत्रों के मुताबिक वरुण ने फिल्म में खतरनाक स्टंट खुद ही किए हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘यह क्रिसमस ‘बेबी जॉन’ के साथ बेहतरीन एक्शन एंटरटेनर होने वाला है. फिल्म में ज्यादातर स्टंट वरुण ने खुद ही किए हैं, जो आपको चौंका देंगे. फिल्म में दमदार एक्शन इसे साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर मूवीज में से एक बनाते हैं.’ आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म को नई रिलीज डेट मिली. यह फिल्म पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया. मेकर्स ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
ये एक्ट्रेस कर रही ‘बेबी जॉन’ से बॉलीवुड में डेब्यू
वरुण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में उन्होंने हाथ में चाकू पकड़ा हुआ है. उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है और वह हथियार लिए कई लोगों से घिरे हुए हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस साल क्रिसमस और भी मजेदार होने वाला है. 25 दिसंबर को ‘बेबी जॉन’ की रिलीज के लिए तैयार हो जाइए.’ इस फिल्म के जरिए कीर्ति सुरेश हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा, इस फिल्म में वामिका गब्बी भी अहम रोल में दिखेंगी. साथ ही फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.