सांकेतिक फिल्म
फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा में विलेन रहा था. विलेन यानी कि गब्बर सिंह का रोल अमजद खान ने निभाया था. कई दशक बीत जाने के बाद, आज भी इस फिल्म के किरदार और उसकी कहानी जस की तस लोगों की यादों में रची-बसी है. लेकिन क्या आपको पता है कि शोले के कई सीन्स को हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी किया गया था?
फिल्म अभिनेता आदिल हुसैन ने शेयर की क्लिप
हालांकि ये कोई नई बात नहीं है, क्योंकि तमाम ऐसी फिल्में बॉलीवुड में बनाई गई हैं, जिसमें हॉलीवुड को धड़ल्ले से कॉपी किया गया है. जिसमें शोले का नाम भी शामिल है. करीब एक साल पहले बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आदिल हुसैन ने एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था कि “किसने सोचा होगा कि भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक के कुछ हिस्से नीचे दी गई इस फिल्म की नकल होंगे..” उन्होंने इसमें हॉलीवुड फिल्म Once Upon A Time in The West की एक क्लिप को शेयर किया था. इस क्लिप में ठीक वैसे ही दिखाया गया है जैसे शोले में गब्बर सिंह ठाकुर बलदेव सिंह के पूरे परिवार की हत्या कर देता है.
Ha ha… Who would have thought that portions of one of the most watched/ Admired films in India will be a copy of this film below… Probably you already knew that!? .. But didn't.. pic.twitter.com/jeIad77Gs5
— Adil hussain (@_AdilHussain) July 31, 2023
इसके अलावा कहा ये भी जाता है कि शोले हॉलीवुड फिल्म Seven Samurai की कॉपी थी. हालांकि इस फिल्म में सात लड़के गांव वालों को इक्ट्ठा करके डाकुओं से लड़ते हैं, जबकि शोले में यही काम जय-वीरू करते हैं.
इसके अलावा शोले फिल्म में जय और वीरू एक सीन में ट्रेन का पीछा करते हैं, और डाकुओं से लड़ते हुए दिखाई देते हैं. कहा जाता है कि फिल्म के इस सीन को हॉलीवुड फिल्म नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर से कॉपी किया गया था.
अब आते हैं फिल्म के मुख्य किरदारों पर. जिसको लेकर कहा जाता है कि जय-वीरू की जोड़ी भी हॉलीवुड फिल्म बुच कैसिडी एंड सनडांस किड से इंस्पायर्ड थी. इस फिल्म में बुच और सनडांस चोर होने के साथ ही फिल्म के हीरो हैं.
यह भी पढ़ें- यूट्यूब चैनल ‘बीबी की वाइंस’ के 9 साल हुए पूरे, भुवन बाम ने फैंस को दिया ये सरप्राइज
इतना ही नहीं, शोले पर बॉलीवुड फिल्म मेरा गांव मेरा देश से विलेन का रोल कॉपी करने आरोप भी लगते रहे हैं. मेरा गांव मेरा देश फिल्म में फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना ने जब्बर सिंह का किरदार निभाया था. कहा जाता है कि शोले का गब्बर सिंह इसी जब्बर सिंह किरदार से लिया गया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.