Bharat Express

India vs Zimbabwe: दूसरे टी20 में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया, अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

India vs Zimbabwe: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरा टी20 मैच 100 रनों से जीत लिया है.

Team India Win

टीम इंडिया की शानदार वापसी (BCCI)

India vs Zimbabwe: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरा टी20 मैच 100 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. जिम्बाब्वे ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को टीम इंडिया को 13 रनों से मात दी थी.

भारत की शानदार वापसी

भारत ने रविवार के मैच में अभिषेक शर्मा के शतक (100) और ऋतुराज गायकवाड़ की 77 रनों की तेज पारी के चलते 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम 18.4 ओवर में 134 रनों पर आउट हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से वेसली मधेवेरे ने सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा ब्रेन बेनेट ने 26 और ल्यूक जोंग्वे ने 33 रनों की पारी खेली. बाकी, कोई बल्लेबाज खास योगदान नहीं कर सका.

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया. आवेश खान ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मुकेश कुमार ने भी 3.4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. पहले मैच में चार विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई ने चार ओवर में केवल 11 रन देकर 2 विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 28 रन खर्च करके 1 विकेट लिया. अभिषेक शर्मा ने भी तीन ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उनको 36 रन खर्च करने के बाद कोई विकेट नहीं मिला.

टीम से जुड़ेंगे ये तीन खिलाड़ी

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों में डियोन मेयर्स और क्लाइव मदांदे खाता भी नहीं खोल सके. कप्तान सिकंदर रजा ने सिर्फ 4 रनों का योगदान दिया. इस मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले युवा अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड’ दिया गया है. भारत को अब सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेलना है. तीसरे मैच में भारतीय टीम के साथ संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी जुड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने ठोका शतक, बनाए कई शानदार रिकॉर्ड

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read