Bharat Express

UP Politics: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती ने लिया बड़ा फैसला; 2027 की रणनीति को लेकर पार्टी में कर दिए ये बदलाव

Mayawati: लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा को यूपी से एक भी सीट नहीं मिली है. पार्टी का वोट शेयर भी लगातार गिर रहा है. फिलहाल पार्टी ने नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है.

Mayawati

बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

UP Politics: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) लगातार मंथन कर रही है. इसी क्रम में आज यानी सोमवार को पार्टी में बड़ा फेरबदल किया गया है. बताया जा रहा है कि बसपा मुखिया मायावती ने 2027 के चुनाव के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसीलिए पांच जिले की कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़ और उन्नाव के लिए नई जिला कमेटियां गठित कर दी गई हैं.

मालूम हो कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा उत्तर प्रदेश में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी है, जबकि चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती ने कई बड़े दावे किए थे. जो बसपा कभी उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में अहम रोल निभाती थी, आज उसका वोट शेयर भी लगातार गिरता जा रहा है.

मायावती यूपी में पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रही हैं. तो वहीं अब 2027 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है. तो वहीं अभी हाल में यूपी में दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए भी पार्टी तैयारी कर रही है.

इनको मिली नई जिम्मेदारी

पार्टी की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आदेश पर नई कार्यकारिणी बनाई गई है. लखनऊ की जिला कमेटी में बदलाव किए गए हैं और राकेश जायसवाल को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी के साथ ही रामशंकर गौतम को जिला सचिव बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-Hathras Stampede: “चरण रज लेके जाना…” गवाह ने बताई भगदड़ मचने की वजह, तो वहीं बाबा के वकील ने किया ये नया दावा

तो वहीं युसुफ गाजी को जिला खजांची नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विशाल कांशी और कुलदीप रावत को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. विजय चौधरी को बीवीएफ संयोजक और आरके बर्मन को जिला संयोजक बामसेफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी तरह से रायबरेली की जिला कमेटी में बदलाव करते हुए बसपा प्रमुख ने रामविलास लोधी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है तो वहीं संदीप कुमार रावत को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. दिनेश पाल को जिला सचिव बनाया गया है. इसके अलावा जिला खजांची मो. फारूख, जिला कार्यकारिणी सदस्य मंगल प्रसाद, चन्द्रकेश को नियुक्ति किया गया है. इसके अलावा जिला बीवी एफ संयोजक अमरनाथ कोरी और बामसेफ का जिला संयोजक अनिल कान्त को बनाया गया है.

प्रयागराज में भी पार्टी ने इसी तरह का बदलाव किया है. यहां पर जिला कमेटी में जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, जिला महासचिव बुद्धि प्रकाश भारती (पासी), जिला सचिव आकाश वर्मा, जिला खजांची मनोज पाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य भोला चौधरी और अतुल कुमार को नियुक्त किया गया है. तो वहीं लालचंद गौतम को जिला बीवीएफ संयोजक बनाया गया है. बामसेफ का जिला संयोजक राम निवास को बनाया गया है.

उन्नाव में भी पार्टी ने बदलाव करते हुए जिले में पदाधिकारी मनोनीत किए हैं. जिला उपाध्यक्ष मूलचन्द्र लोधी को तो वहीं सुदामा पासी को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है जबकि जिला सचिव अमर सिंह गौतम, जिला खजांची रईस वेग, जिला कार्यकारिणी सदस्य सतीश पासी और बीरेन्द्र गौतम को बनाया गया है. जिला बी.वी.एफ संयोजक नरेश भारती और रामनरेश गौतम को जिला संयोजक बामसेफ बनाया गया है.

ठीक इसी तरह पार्टी ने प्रतापगढ़ में जिला कमेटी में जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी अनवर अली को सौंपी है तो वहीं जिला महासचिव नीरज पासी को बनाया गया है. जिला सचिव रामआसरे आर्या, जिला खजांची उमाकांत पांडेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर पाल और बांके लाल पटेल को बनाया गया है. जिला बीवीएफ संयोजक की जिम्मेदारी धर्मराज गौतम को सौंपी गई है. तो वहीं जिला संयोजक बामसेफ राजाराम गौतम को बनाया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read