फोटो-सोशल मीडिया
Punjab BJP Leaders Received Threats: पंजाब में भाजपा के चार नेताओं को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. यहां पर लगातार धमकी देने और सरेआम लोगों पर जानलेवा हमले करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. तो वहीं इस ताजा मामले ने लोगों की चिंता और भी बढ़ा दी है.
बताया जा रहा है कि चिठ्ठी में इन नेताओं को धमकी देते हुए आरएसएस का भी जिक्र किया गया है. इसी के साथ ही लिखा गया है कि भाजपा और आरएसएस के साथ मिलकर सिखों और पंजाब के साथ आप लोग धोखा दे रहे हैं.
इस मामले में पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने डीजीपी गौरव यादव से बातचीत कर मामले की जांच करने की मांग की है. बता दें कि धमकी भरा लेटर चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में पहुंचा है. इसके बाद सेक्टर-39 के एसएचओ ने इस मामले में जांच शुरू कर दिए जाने की बात कही है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरा पत्र एक प्लास्टिक थैले में चंडीगढ़ स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय में पहुंचा था.
इन नेताओं को मिली धमकी
इस धमकी भरे लेटर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा सिख समन्वय समिति व राष्ट्रीय रेलवे कमेटी के सदस्य तेजिंदर सिंह सरां और भाजपा महासचिव परमिंदर बराड़ को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसी के साथ ही इसमें भाजपा के प्रदेश संगठन महासचिव श्रीनिवासुलु का भी नाम शामिल है. गौरतलब है कि चंडीगढ़ के भाजपा नेता और नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू को भी पिछले दिनों धमकी मिली थी.
आखिर आरएसएस का साथ क्यों?
बताया जा रहा है कि इस धमकी भरे लेटर में खासतौर से भाजपा नेता परमिंदर सिंह बराड़ और तेजिंदर सरां के लिए लिखा गया है कि उनको पहले भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये चेतावनी दी गई थी. इसी के साथ ही लिखा हुआ है कि आप लोग अपने सिर पगड़ी में बांध कर भाजपा और आरएसएस के साथ मिलकर सिखों और पंजाब के लोगों को धोखा दे रहे हैं. आप आरएसएस के साथ सिख मामलों में दखल दे रहे हैं, हमने आपको पहले भी चेतावनी दी थी. आप या तो भाजपा छोड़ दें या हम आपको इस दुनिया से उठा देंगे.
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे
चिट्ठी में अज्ञात आरोपी ने खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हैं. इस लेटर के मिलने के बाद भाजपा कार्यालय में हड़कंप मच गया है. बीजेपी नेताओ ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी है. इसके बाद पत्र में मिली सामग्री को पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इस धमकी भरे लेटर में चारों नेताओं को भाजपा छोड़ने की धमकी दी गई है. इसी के साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर ये नेता भाजपा छोड़ सिख समुदाय के हितों को लेकर अन्य रास्ता नहीं अपनाते हैं तो इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.