पीएम मोदी और भौतिक विज्ञानी एंटोन ज़िलिंगर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के बाद अब ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं. जहां पर पीएम मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रियाई भौतिक विज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता एंटोन ज़िलिंगर ने पीएम मोदी से मुलाकात की.
पीएम मोदी की तारीफ की
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भौतिक विज्ञानी एंटोन ज़िलिंगर ने भौतिक विज्ञान से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद अब भौतिक विज्ञानी एंटोन ज़िलिंगर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
Nobel laureate Austrian physicist Anton Zeilinger after meeting PM
We discussed about the possibilities of the Quantum information and Quantum technologies and also spirituality.I experienced that PM Modi is a very spritual person. pic.twitter.com/0u2RYEZnZL— Bharat Express Urdu (@bharatxpresurdu) July 10, 2024
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
जिलिंगर इस वीडियो में बता रहे हैं कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ क्वांटम सूचना और क्वांटम प्रौद्योगिकियों की संभावनाओं और आध्यात्मिकता के बारे में चर्चा की.
पीएम मोदी बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हैं- ज़िलिंगर
इसके साथ ही एंटोन ज़िलिंगर आगे कहते हैं कि “मैंने अनुभव किया कि पीएम मोदी बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हैं और मुझे लगता है कि यही वह विशेषता है जो आज दुनिया के कई नेताओं में होनी चाहिए.”
इससे पहले पीएम मोदी और ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात के मौके पर पीएम मोदी ने भारत-ऑस्ट्रिया संयुक्त बयान में कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि चांसलर नेहमर और मैंने दुनिया में चल रहे सभी विवादों पर विस्तार से चर्चा की है, चाहे वह यूक्रेन में संघर्ष हो या पश्चिम एशिया की स्थिति हो. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है. हम दोनों देश आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं. हम सहमत हैं कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता.
उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान रणभूमि नहीं हो सकता है. कहीं भी हो, मासूम लोगों की जान की हानि स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रिया शांति तथा स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए संवाद और कूटनीति पर बल देते हैं. इसके लिए हम दोनों मिलकर हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं.
इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “चांसलर कार्ल नेहमर के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई. ऑस्ट्रिया की यह यात्रा बेहद खास है क्योंकि कई दशकों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस अद्भुत देश का दौरा कर रहा है. यह वह समय भी है, जब हम भारत-ऑस्ट्रिया मित्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.