Bharat Express

Bihar: पेंटर की बेटी बनी दारोगा… परिवार से लेकर पूरे गांव में मनाया जा रहा है जश्न, लड़कियों की दी ये सलाह

सुमन ने बताया कि पुलिस की वर्दी उन्हें बचपन से आकर्षित करती थी और उनका सपना था कि बड़ी होकर वह भी पुलिस अधिकारी बनें.

suman

फोटो-सोशल मीडिया

Bihar: बिहार में पेंटर की बेटी के दारोगा बनने पर खुशी का माहौल है. परिवार से लेकर पूरे गांव में लोग जश्न मना रहे हैं. लहेरी की रहने वाली सुमन कुमारी ने अपने परिवार का नाम रोशन करने के साथ ही गांव का नाम भी रोशन किया है और यहां की लड़कियों के लिए प्रेरणा बन कर उभरी है. सुमन के पिता एक पेंटर हैं, जिनका नाम दिनेश प्रसाद है. वह अपनी प्यारी बिटिया की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं. हर कोई परिवार को बधाई दे रहा है.

बता दें कि सुमन की सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. हर कोई अपनी बेटी को सुमन की तरह बनने की सलाह दे रहा है तो वहीं पड़ोसियों ने सुमन को मिठाई खिलाकर उसकी हौसलाअफजाई की है. मालूम हो कि सुमन के पिता दिनेश प्रसाद पेंटर का काम करते हैं और कम आमदनी के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

ये भी पढ़ें- जानें कहां हैं दुनिया के टॉप-10 सबसे ख़तरनाक और रहस्यमयी जंगल? गलती से भी गए तो बचकर निकलना है मुश्किल

सीएम का जताया आभार

सुमन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की पहल के कारण ही बिहार में लड़कियां अलग-अलग क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. उन्हीं के कारण ही मैंने भी सफलता हासिल की है. सुमन की मां आशा देवी ने अपनी बेटी की सफलता पर बधाई दी और कहा कि हमें खुशी है कि मेरी बेटी दारोगा बन गई है. अब वह अपने सपनों का साकार कर पाएगी.

कई बार असफल हुई लेकिन हार नहीं मानी

सुमन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस की वर्दी उनको बचपन से आकर्षित करती थी और उनका सपना था कि बड़ी होकर वह भी पुलिस अधिकारी बनें. इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की. हालांकि, कई बार उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने प्रयास जारी रखा और इस बार उन्होंने दारोगा परीक्षा पास कर अपने सपने को साकार कर लिया.

लक्ष्य निर्धारित कर करें मेहनत

सुमन ने लड़कियों को सलाह देते हुए कहा कि लड़कियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए. सफलता एक दिन में नहीं मिलती, लेकिन लगातार प्रयास से एक दिन जरूर मिल जाती है. दारोगा की तैयारी के लिए उन्होंने ऑनलाइन क्लास भी ली. सुमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read