Bharat Express

इस खास टमाटर के बीज की कीमत उड़ा देगी आपके होश! ऑडी और BMW से भी अधिक है रेट

खास बात ये है कि इस टमाटर के एक बीज से 20 किलो टमाटर की फसल उगाई जा सकती है.

Expensive Tomato Seeds

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Expensive Tomato Seeds: बारिश का मौसम शुरू होते ही टमाटर सहित सारी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. तो वहीं टमाटर के बढ़ते रेट से हर कोई परेशान है क्योंकि बिना इसके सब्जी स्वादहीन जो लगती है लेकिन एक खास तरह के टमाटर के बीज की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जहां आजकल टमाटर 100 रुपये से लेकर 125 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है तो वहीं अगर इस खास टमाटर के बीज की बात करें तो ऑडी और बीएमडब्ल्यू से भी अधिक इसका रेट है.

जानें क्या है ये खास?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी खास बात ये है कि इस टमाटर के एक बीज से 20 किलो टमाटर की फसल उगाई जा सकती है. जिससे किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होता है. हालांकि कई लोगों के दिमाग में ये सवाल भी उठ सकता है कि जो फसल उगाई जाती है उसी के बीज क्यों नहीं बचा लिए जाते? तो बता दें कि इस फसल से जो टमाटर होते हैं वो बीज रहित होते हैं, ऐसे में जब भी किसानों को इन टमाटरों की खेती करनी होती है तो उन्हें हर बार फिर से नए बीज खरीदने की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें-दशहरी और चौसा के बीच अमेरिका के दामी एटकिन्स व श्रीलंका का मैगीफेरा आम…चौंक गए न आप! यूपी के इस बाग में 352 किस्में

जानें क्या है खास सीड की कीमत

बता दें कि यहां पर हाजेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) के द्वारा बेचे जाने वाले टमाटरों की बात की जा रही है. इसके एक किलो बीज की कीमत 3 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने खास सीड के लिए जाना जाने वाला हाजेरा टमाटर के उन्नत बीजों के लिए जाना जाता है. इसकी कीमत में कई किलो सोना भी खरीदा जा सकता है. इन दिनों इसके स्पेशल समर सन टमाटर के बीज खूब लोगों द्वारा खरीदे जा रहे हैं. खास बात ये है कि इन टमाटरों की कीमत ज्यादा होने के बाद भी लोग इसे खरीदते हैं. दरअसल स्वाद में ये टमाटर इतने अच्छे होते हैं कि जो भी इनको खरीद सकने की क्षमता रखता है वो इसे खरीद कर खाता है. कहा जाता है कि जो इस टमाटर को एक बार खा ले वह बार-बार खाने की डिमांड करेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read