Bharat Express

श्रावण पूर्णिमा पर संपन्न होगी अमरनाथ यात्रा, जानिए अब तक कितने लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Amarnath Yatra: पवित्र अमरनाथ गुफा कश्मीर में हिमालय की चोटियों के बीच हजारों मीटर ऊंचाई पर स्थित है. हर साल लाखों श्रद्धालु लंबी यात्रा करके यहां भगवान शिव के प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने जाते हैं.

cave shrine of Amarnath

इस साल 52 दिन तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

हिमालय की चोटियों के बीच हजारों मीटर ऊंचाई पर पवित्र अमरनाथ की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SSB) की ओर से बताया गया है कि 29 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के बाद से पिछले 15 दिनों में करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं.

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SSB) के अधिकारियों ने कहा कि रविवार को 4,889 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ था. जिसमें पहला सुरक्षा काफिला 78 वाहनों में 1,896 तीर्थयात्रियों को लेकर सुबह 3:05 बजे उत्तरी कश्मीर के बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुआ. दूसरा सुरक्षा काफिला 105 वाहनों में 2,993 तीर्थयात्रियों को लेकर सुबह 3:55 बजे दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुआ.

panchtarni amarnath yatra

इस बार अमरनाथ यात्रा 29 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन त्योहार के साथ संपन्न होगी. यहां जाने के लिए भक्त या तो पारंपरिक दक्षिण कश्मीर पहलगाम मार्ग से या फिर उत्तर कश्मीर बालटाल मार्ग से गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं. श्रद्धालु या तो 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम गुफा मंदिर मार्ग से यात्रा करते हैं या फिर 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा करते हैं.

यहां तक पहुंचने में लगते हैं 4-5 दिन

पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में चार से पांच दिन लगते हैं, जबकि बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले लोग गुफा मंदिर के अंदर ‘दर्शन’ करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौट आते हैं. बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों के दौरान लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं.

shesh nag amarnath yatra

52 दिन में पूरी होगी इस बार यात्रा

अधिकारियों ने कहा कि अमरनाथ की पवित्र गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस वर्ष की यात्रा 52 दिनों के बाद 29 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन त्योहार के साथ संपन्न होगी। उन्‍होंने कहा कि 4,889 यात्री आज सुबह दो सुरक्षा काफिलों में भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए.

यह भी पढ़िए: पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रोजाना हजारों तीर्थयात्री जम्मू-कश्मीर जा रहे, जानें कब पूरी होगी यात्रा

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read