Anant-Radhika Aashirwad Ceremony
Anant-Radhika Aashirwad Ceremony: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब एक-दूजे के हो चुके हैं. 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए और 13 जुलाई को कपल के लिए अंबानी परिवार ने ‘शुभ आशीर्वाद’ सेरेमनी आयोजित की. इस सेरेमनी में अनंत अंबानी की दुल्हन राधिका मर्चेंट का लुक सामने आया है जिसमें राधिका ने गुलाबी रंग के लहंगे में अपनी सादगी से सबको मोहित करती नजर आईं. वहीं इस सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बाबा रामदेव तक कई बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार और राजनेता शामिल हुए और कपल को आशीर्वाद दिए.
PM मोदी ने दिया आशीर्वाद
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए. इस मौके पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने उनके पैर छुए. जिसके बाद पीएम मोदी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. उनके अलावा राधिका के पिता, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और आनंद पीरामल ने भी पीएम मोदी के पैर छुकर आशीर्वाद लिया.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य और धीरेंद्र शास्त्री ने भी दिया आशीर्वाद
‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य काशी के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी नजर आए. अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी मुंबई पहुंचे. अंबानी के जश्न में उन्हें बेहद खुश देखा गया.
रामदेव बाबा साधारण कपड़ो में आए नजर
इसके अलावा अनंत-राधिका के ‘शुभ आशीर्वाद’ में रामदेव बाबा भी पहुंचे. अपने साधारण कपड़ों में वो नजर आए. एंट्री पर हर किसी ने इनका भी हाथ जोड़कर स्वागत किया.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी हुए शामिल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आर्शीवाद’ सेरेमनी में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.