Bharat Express

कर्क संक्रांति इन 6 राशियों के लिए बेहद शुभ, सूर्य देव कारक ग्रह बनकर चमकाएंगे किस्मत

Kark Sankranti 2024: आज सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य देव ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कर्क संक्रांति का असर देश-दुनिया समेत सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.

surya dev astrology

सूर्य देव और राशिचक्र.

Kark Sankranti 2024 Effect on all Zodiac: ग्रहों के राजा सूर्य जब कर्क राशि में प्रवेश करते हैं तो उस स्थिति को कर्क संक्रांति कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सू्र्य देव आज सुबह 11 बजकर 29 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. कर्क राशि में सूर्य की उपस्थिति 16 अगस्त तक रहने वाली है. कर्क राशि में सूर्य देव बुध और शुक्र के साथ विद्यमान रहेंगे. ऐसे में सूर्य के इस राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर क्या असर होगा, जानिए.

मेष राशि

इस राशि के लोगों को कर्क संक्रांति की अवधि में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा. इस दौरा कोई जरूरी काम प्रभावित हो सकता है.

वृषभ राशि

सूर्य संक्रांति शुभ माना जा रहा है. इस दौरान धन लाभ के कई योग अच्छे योग बनेंगे. करियर में नई शुरुआत कर सकते हैं.

मिथुन राशि

कर्क संक्रांति की अवधि में आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. धन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का खास ख्याल रखना होगा.

कर्क राशि

पारिवारिक जीवन में कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लेना होगा. चोट चपेट इत्यादि का ध्यान रखना होगा. मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

सिंह राशि

आंख से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा. फिजूलखर्ची से परेशान हो सकते हैं. करियर में उन्नति का योग है.

कन्या राशि

कर्क संक्रांति के दौरान करियर में तरक्की होगी. रुके हुए आर्थिक कार्य पूरे होंगे. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा.

तुला राशि

सेहत अच्छी रहेगी. शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी. धन लाभ होगा. यात्रा से धन लाभ का योग है.

वृश्चिक राशि

दुर्घटना की संभवना है. वाहन चलाते वक्त बेहद सावधान रहें. धन का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. कार्यस्थल पर या पारिवारिक जीवन में दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें.

धनु राशि

प्रोफेशनल लाइफ के रुके हुए तमाम कार्य पूरे होंगे. अचनाक धन लाभ का योग है. करियर में महत्वपूर्ण बदलाव होगा.

मकर राशि

कर्क संक्रांति की पूरी अवधि में यानी एक महीने तक सेहत को लेकर खास सतर्क रहना होगा. लापरवाही से बड़ी नुकसान हो सकता है. करियर में कोई बड़ा फैसला लेने से बचें.

कुंभ राशि

स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मानसिक परेशानियां दूर होंगी. नौकरी में प्रगति का योग है. अटका हुआ आर्थिक कार्य पूरा होगा.

मीन राशि

शरीर पर ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. अनावश्यक तनाव लेने से बचें. करियर में लाभकारी परिवर्तन हो सकता है.

यह भी पढ़ें: शनि के मार्गी होते ही पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत, तमाम परेशानियों से मिलेगी मुक्ति



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read