Bharat Express

Avatar 2: बेटी नितारा संग दूसरी बार ‘अवतार 2’ देखने पहुंचे Akshay Kumar, वीडियो हुआ वायरल

Avatar 2: ‘अवतार 2’ फिल्म लोगों के दिलों में सिर्फ छाप ही नहीं बल्कि उन्हें बार-बार अपनी ओर खींचने में कामयाब हो गई है. अक्षय कुमार भी इस बार खुद को रोक नहीं पाए और दूसरी बार फिल्म देखने चले गए.

Avatar 2

अक्षय कुमार बेटी नितारा

Akshay Kumar:  जेम्स कैमरून (James Cameron) की मोस्ट अवेटेड फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way Of Water) 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस मूवी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है. फिल्म रिलीज होते ही अक्षय कुमार अपनी 10 साल की बेटी नितारा के साथ ‘अवतार 2’ देखने के लिए थिएटर पहुंच गए. अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

-ये भी पढ़ें- FIFA World Cup Final: दीपिका-शाहरुख ही नहीं, साउथ के स्टार्स ने भी बिखेरा जलवा, फैंस हुए दीवाने

अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ ‘अवतार 2’ देखने पहुंचे 

बता दें कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अक्षय कुमार, अपनी बेटी नितारा का हाथ पकड़कर चल रहे हैं. इसी दौरान एक्टर अक्षय कुमार ब्लैक हुडी और जींस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अक्षय बेटी नितारा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव दिख रहे हैं,  भीड़  में एक्टर घिरे हुए है. वहीं, कुछ लोग अपने स्मार्टफोन से अक्षय और नितारा का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में अक्षय को नितारा के साथ बिल्डिंग के अंदर एंट्री करते हुए देखा जा सकता है.

 ‘अवतार 2’ की तारीफ -अक्षय कुमार

इससे पहले भी अक्षय कुमार ‘अवतार 2’ देख चुके हैं और उन्होंन ट्वीट करते हुए फिल्म की जमकर तारीफ भी की थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पिछली रात ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ देखी और ओह बॉय !! शानदार शब्द है. मैं अभी भी मंत्रमुग्ध हूं.’ उन्होंने अपने ट्वीट में जेम्स कैमरून को टैग करते हुए लिखा, ‘आपके जीनियस क्राफ्ट @JimCameron के आगे झुकना चाहता हूं. लाइव ऑन’.

2022  में अक्षय कुमार की रिलीज हुईं 5 फिल्में

बता दें इस साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 5 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey), ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj), ‘रक्षा बधन’ (Raksha Bandhan), ‘कठपुतली’ (Cuttputlli)  और ‘राम सेतु’ (Ram Setu) शामिल हैं, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं. अब अगले साल अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ और ‘सेल्फी’ जैसी फिल्में रिलीज होंगी.

आने वाली अक्षय कुमार की नई फिल्में

अक्षय कुमार की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. वह ‘बड़े मियां छोटे मियां’, सेल्फी’, ‘कैप्सूल गिल’, ‘ओएमजी 2’, ‘गोरखा’ जैसी फिल्मों में जल्द नजर आने वाले है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read