Photo- @FIFAWorldCup/Screen grab
Emmanuel Macron consoles Kylian Mbappe: अर्जेंटीना के खिलाफ फाइनल मुकाबले में किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappe0 मैच के आखिरी मिनट तक फ्रांस के लिए लड़ते रहे और अर्जेंटीना से जीत दूर करते रहे. पहले हाफ के खेल में ऐसा लगा कि अर्जेंटीना एक आसान जीत दर्ज करते हुए फीफा की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लेगी. लेकिन दूसरे हाफ के दौरान महज 100 सेकंड में एमबाप्पे ने दो गोल दागे और पूरी बाजी पलट दी. यहीं से फ्रांस की टीम ने मैच बदला और देखते ही देखते एकतरफा मुकाबला कब रोमांचक बन गया किसी को पता ही नहीं चला. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई, 90 मिनट के खेल के बाद स्कोर 3-3 रहा. जिसके बाद 15-15 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी विनर नहीं मिला. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की. एमबाप्पे यहां भी गोल दागने में सफल रहे लेकिन उन्हें उनकी टीम का साथ नहीं मिला.
हार के बाद टूटा एम्बापे का दिल
मैच के बाद वायरल हुई कुछ तस्वीरों में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, एमबाप्पे को गले लगाते हुए दिखे. बाद में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में टीम से 20 मिनट तक बातचीत की. बता दें, इमैनुएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: FIFA WC Final: पेनल्टी शूटआउट का रोमांच, मेसी का मैजिक और अर्जेंटीना चैंपियन
When you are the leader of your nation you must be energetic and passionate in all activities. Apart from politics and policies you must have will to support your nation in all formats.
loved seeing @EmmanuelMacron consoling young @KMbappe after France lost #fifafinal_2022 pic.twitter.com/KXLwDA2YnC— 🇮🇳चौहान जी🇮🇳 (@SirChauhan_jr) December 18, 2022
Fiers de vous. pic.twitter.com/9RMjIGMKGU
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) December 18, 2022
Bravo à l'équipe de France pour son parcours et sa combativité dans cette Coupe du Monde. Vous avez fait vibrer la Nation et les supporters du monde entier. Félicitations à l'Argentine pour sa victoire.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) December 18, 2022
साथ ही उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में अर्जेंटीना को बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, ‘फ्रांस की टीम को उसके करियर और विश्व कप में उसकी जुझारूपन के लिए बधाई. आपने दुनिया भर में फुटबॉल फैंस के लिए ये मुकाबला बेहद खास बनाया. अर्जेंटीना को उनकी जीत के लिए बधाई.’
एमबाप्पे का गोल्डन बूट पर कब्जा
बता दें कि वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना ने अपना तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया है. इसके पहले, अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार 1930, 1990, 2014 में उपविजेता रह चुकी है. दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. एमबाप्पे ने शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम को ट्रॉफी के करीब लेकर आए लेकिन आखिरकार मेसी की टीम उन पर भारी पड़ी. एमबाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक 8 गोल दागे और गोल्डन बूट पर कब्जा किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.