Bharat Express

Sussane Khan ने बॉयफ्रेंड Arslaan Goni को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, Hrithik Roshan ने किया ये कमेंट

Sussane Khan: सुजैन खान ने अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए एक वीडियो शेयर कर प्यारा सा मैसेज लिखा है.

Sussane Khan Wished Birthday

सुजैन,अर्सलान (फोटो)

Sussane Khan Wished Birthday To BF Arslaan Goni:  बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से अलग होने के बाद सुजैन खान को अर्सलान गोनी से प्यार हो गया है. इन दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गयी है. वहीं इस कपल को अक्सर एक दूसरे के साथ देखा जाता है. दोनों अपनी तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं. आज अर्सलान गोनी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में लेडी लव सुजैन ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है.

सुजैन ने अपने बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज

सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्सलान के साथ कुछ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा मैसेज भी लिखा है. सुजैन ने लिखा, “हैप्पी हैप्पीएस्ट बर्थडे माय लव… आप सबसे अविश्वसनीय इंसान हैं जिसे मैं जानती हूं..आप मुझे एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं..मैं जो कुछ भी करती हूं..आप मेरे प्यार की परिभाषा हैं..यहां से लेकर अंत तक ..और उससे आगे… हम इस जीवन को बनाने जा रहे हैं…’ उन्होंने पोस्ट कई इमोजी और ‘वी गॉट अदर’ और ‘लिमिटलेस’ का इस्तेमाल किया

एक्स वाइफ के बॉयफ्रेंड को ऋतिक ने किया बर्थडे विश

सुजैन की इस पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान ने लिखा, “थैंक यू माय डार्लिंग लव (हग एंड किस इमोजीस).” सुजैन के अभिनेता, पूर्व पति ऋतिक रोशन ने भी कमेंट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो @arslangoni” वहीं एक्टर संजय कपूर ने भी कमेंट किया “जन्मदिन मुबारक हो @arslangoni.”

 

-ये भी पढ़ें- Pathan Controversy: ‘अपनी बेटी के साथ ये फिल्म देखें’- ‘पठान’ विवाद पर एमपी विधानसभा स्पीकर ने दिया Shahrukh Khan को चैलेंज

सुजैन और ऋतिक 2014 में हो गए थे अलग

बता दें कि सुजैन ने पहले एक्टर ऋतिक रोशन से शादी की थी. वे 2014 में अलग हो गए  थे. ये दोनों अब अपने बेटों हरेन रोशन और हिरधान रोशन  को-पैरेंटिंग कर रहे हैं. वहीं सुजैन और अर्सलान करीब दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऋतिक भी एक्ट्रेस-सिंगर सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं और उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की थी.

भले ही सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग हो चुके हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से दोनों को लेकर चर्चा होती रहती है. इस वक्त भी कुछ ऐसा हुआ है जो कि खबरों का हिस्सा है और फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. काफी कम होता कि आप अपने एक्स को अपने प्रजेंट बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ अच्छा रिश्ता साझा करते देखते होंगे. लेकिन इस वक्त जो सामने आ रहा है उससे ऋतिक रोशन की काफी तारीफ हो रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read