Bharat Express

भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, कहा- करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए थे

केजरीवाल के विरुद्ध सीबीआई ने आरोप लगाया है कि हवाला चैनलों के जरिये करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए थे। आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा है कि उन्होंने इन पैसों का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार किया था।

Arvind kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi News: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में भ्रष्टाचार के तहत जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालबीके खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया है. सीबीआई ने यह चार्जशीट राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की है.

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि जून 2021 से जनवरी 2022 तक हवाला चैनलों के जरिये गोवा में 44.45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा है कि उन्होंने इन पैसों का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार किया था। पिछली बार दाखिल चार्जशीट में सीबीआई ने कहा था कि यब आप को मिले 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से एक था।

26 जून को सीबीआई की गिरफ्त में आए मुख्यमंत्री

इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 200 पेज का आरोप पत्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दाखिल किया था। सीबीआई ने मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को 26 जून को गिरफ्तार किया था। इससे पहले आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं।

12 जुलाई को आए थे अंतरिम जमानत के आदेश

बता दें कि इससे पहले 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। हालांकि, सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह जेल से बाहर नहीं आ पाए।

फिर 8 अगस्त तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

हाल ही में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read