Bharat Express

बैंक में खाता रखना लोगों को पड़ रहा भारी, मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगाई जा रही पेनल्टी, 5 साल में ₹8500 करोड़ वसूले

खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने पर बैंक पेनल्टी लगा रहे हैं. सरकारी बैंकों ने 5 साल में ₹8500 करोड़ वसूले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा रकम PNB ने वसूली. यहां देखिए आंकड़े —

bank

बैंक — प्रतीकात्मक तस्वीर

Bank Penalty for Minimum Balance : बैंक खाते में आप भी रकम जमा करते होंगे. क्या आपका ऐसा भी खाता बैंक में हैं जिसमें रकम न हो? आपको बता दें कि बैंकों की ओर से उन खातों पर पेनल्टी लगाई जाती है, जिनमें मिनिमम बैलेंस न हो. देश में कई बड़े बैंक ऐसे हैं..जिनमें खाताधारक को कम से कम हजार रुपये खाते में रखना अनिवार्य है.

खाताधारकों पर बोझ बन रही बैंकों की वसूली

खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर देश की सरकारी बैंकों ने खाताधारकों पर 5 साल में 8500 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई है. पता चला है कि उस अवधि में इन बैंकों द्वारा पेनल्टी के रूप में वसूली जाने वाली राशि में 34% बढ़ोतरी हुई. वित्त वर्ष 2019-20 में बैंकों ने पेनल्टी के रूप में 1,738 करोड़ रुपये वसूले थे, जो 2023-24 तक बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Swis Bank1

यह जानकारी तब सामने आई, जब संसद सत्र के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न का लिखित जवाब दिया. उनके जवाब में बताए गए आंकड़ों को आप यहां देख सकते हैं —

बैंक   5 साल में वसूली रकम

  • पीएनबी 1,538
  • इंडियन बैंक 1,466
  • बीओबी 1,250
  • केनरा बैंक 1,157
  • बीओआई 827
  • एसबीआई 640

(राशि करोड़ रुपये में, स्रोतः लोकसभा)

खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर सबसे ज्यादा पेनल्टी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) लगाती है. PNB ने 5 साल में सबसे ज्यादा 1538 करोड़ रुपये वसूले हैं.

Telangana Bartan Bank

  • 12 सरकारी बैंकों ने 2023-24 में मिनियम बैलेंस ना होने पर 2331 करोड़ वसूले. ये रकम 2022-23 में वसूले 1855 करोड़ से 25% ज्यादा है.
  • इन 5 वर्षों में सबसे ज्यादा पीएनबी ने 1538 करोड़ व इंडियन बैंक ने 1466 करोड़ पेनल्टी लगाई.
  • इन बैंकों में खाते में न्यूनतम शेष नहीं रखने पर पेनल्टी वसूलने का अलग-अलग मैकेनिज्म है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read