Bharat Express

UP Roadways Buses: अब रात में भी चलेंगी यूपी रोडवेज की बसें, 24 घंटे के भीतर विभाग का यूटर्न

UP Roadways Buses: मंगलवार को यूपीएसआरटीसी ने रात में बसों का संचालन बंद करने का आदेश जारी किया था. जिसकी वजह से हजारों यात्री परेशान हुए थे.

UP News

यूपी रोडवेज की बस (फाइल फोटो)

UP Roadways Buses: यूपी रोडवेज ने रात 12 बजे के बाद बसों के संचालन नहीं करने का फैसला वापस ले लिया है. अब से बसें 24 घंटे चलाई जाएंगी. कोहरे को देखते हुए और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन ने मंगलवार को रात 12 बजे के बाद बसें नहीं चलाने का निर्णय लिया था.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के गाजियाबाद में क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि बुधवार को हेडक्वार्टर ने दोबारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर बसों को 24 घंटे चलाने का फैसला लिया है. यानी अब दोबारा पहले की तरह ही बसों का संचालन होता रहेगा. उन्होंने कहा कि रात आठ बजे के बाद बसों में पर्याप्त यात्री होने के बाद ही बसें चलेंगी.

कोहरा मिलने पर सुरक्षित स्थानों पर रोक दी जाएंगी बसें

इसके साथ ही, क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि मुख्यालय की ओर साफ तौर पर बताया गया है कि यात्रा के दौरान सड़क हादसे न हों, ऐसे में घना कोहरा मिलने पर बसों को पास के सुरक्षित स्थान, टोल प्लाजा, होटल, ढाबा, पुलिस चौकी या फिर बस डिपो पर रोक दिया जाए. जिससे यात्री और बसें (UP Roadways Buses: ) दोनों सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें : UP Roadways: रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी यूपी रोडवेज की बसें, जानिए क्यों लिया गया फैसला

बता दें कि बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में देर रात से सुबह तक घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से कई सड़क हादसे भी हो रहे हैं. जिसको रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए काम कर रही है.

गौरतलब है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) संजय कुमार ने प्रदेश के अधिकारियों को आदेश दिया था कि कोहरे के कारण हादसे हो रहे हैं, जिसे रोकने के लिए रोडवेज (UP Roadways Buses) की बसें रात में नहीं चलाने का निर्णय लिया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read