नाग पंचमी 2024 (सांकेतिक तस्वीर).
Nag Panchami 2024: सनातन धार्मिक परंपरा के अनुसार, नाग पंचमी सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी शुक्रवार 9 अगस्त को यानी आज मनाई जा रही है. नाग पंचमी के दिन भगवान शिव से साथ-साथ उनके आभूषण नाग देवता की पूजा भी की जाती है. नाग पंचमी का दिन नाग देवता को समर्पित माना गया है. मान्यतानुसार, इस दिन नाग देवता की पूजा से सर्पदंश का भय नहीं रहता. आइए जानते हैं नाग पंचमी पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त, खास योग, पूजन विधि और उपाय.
नाग पंचमी 2024 शुभ मुहूर्त | Nag Panchami 2024 Shubh Muhurat
दृक पंचांग के अनुसार, सावन शुक्ल पंचमी तिथि की शुरुआत 9 अगस्त को रात 12 बजकर 36 मिनट से हो चुकी है. पंचमी तिथि की समाप्ति 10 अगस्त को सुबह 3 बजकर 14 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यतानुसार, नाग पंचमी आज यानी 9 अगस्त को मनाई जा रही है. नाग पंचमी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू हो चुकी है. जबकि, शुभ मुहूर्त की समाप्ति सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर होगी.
नाग पंचमी 2024 शुभ योग | Nag Panchami 2024 Shubh Yog
आज नाग पंचमी पर सिद्ध और साध्य योग का खास संयोग बनने जा रहा है. सिद्ध योग सुबह से लेकर दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. जबकि, साध्य योग दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से लेकर देर रात 2 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
यह भी पढ़ें: आज नाग पंचमी पर जलाएं इस तेल का दीया, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति
नाग पंचमी 2024 पूजन विधि | Nag Panchami 2024 Pujan Vidhi
नाग पंचमी पर आज सुबह स्नान करने के बाद भगवान शिव का ध्यान करें. साथ ही साथ भोलेनाथ को जल और बेलपत्र अर्पित करें. नाग पंचमी के दिन नाग देवता के 8 स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिनमें अनंत, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख शामिल हैं. नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा के बाद अपने घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ गोबर से सांप बनाएं. इसके अलावा इस दिन नाद देवता को अक्षत, दही, दूर्वा, कुश, फूल और मिठाई अर्पित करें. नाद देवता की पूजा के बाद उनके मंत्रों का जाप करें और नाग पंचमी की कथा सुनें.
नाग पंचमी 2024 उपाय | Nag Panchami 2024 Upay
मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने जीवन की तमाम परेशानियां खत्म हो जाती है. कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए श्रीसर्प सूक्त का पाठ करें. नाग पंचमी के दिन राहु-केतु की कृपा पाने के लिए “ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:” और “ऊं स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं स: केतवे नम:” मंत्र का जाप कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आज नाग पंचमी पर सिद्ध और साध्य योग का खास संयोग, पूजन के लिए ये है सबसे शुभ मुहूर्त
यह भी पढ़ें: आज है नाग पंचमी, भूलकर भी ना करें ये काम; माने गए हैं बेहद अशुभ
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.