आचार्य प्रमोद कृष्णम
Acharya Pramod Krishnam: श्रीकल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्ष को लपेटा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- “वोट बैंक के लालच में तुम इतना गिर जाओगे कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कायदे से एक बयान तक नहीं दिया. अरे डूब मरो “चुल्लू” भर पानी में.” आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पोस्ट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को टैक किया.
मणिशंकर अय्यर के बयान पर आचार्य प्रमोद की प्रतिक्रिया
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद ने कहा था कि आज जो विपक्ष है वह नरेंद्र मोदी का विपक्ष नहीं, बल्कि भारत का विपक्ष है. ये भारत के खिलाफ है. उन्होंने यह भी कहा था कि विपक्ष को यह भी बताना चाहिए कि बांग्लादेश में ऐसी हालात कौन पैदा कर रहा है. बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हो रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस पार्टी और पूरे विपक्ष को यह भी बताना चाहिए. जानकारी रहे कि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने बीते दिनों कहा था कि बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां कुछ-कुछ भारत में भी बननी शुरू हो गई हैं.
वोट बैंक के “लालच”
में तुम इतना गिर जाओगे कि “बांग्लादेश”
में हिंदुओं पर हो रहे “अत्याचार” पे क़ायदे से एक बयान तक नहीं दिया.@RahulGandhi @yadavakhilesh @OfficeofUT @PawarSpeaks @yadavtejashwi अरे डूब मरो “चुल्लू” भर पानी में.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 10, 2024
चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने दिया इस्तीफा
बताते चलें कि बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया. शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद देश की कमान सेना ने संभाल रखा है लेकिन वहां के हालात अब भी काबू में नहीं हैं. इतना ही नहीं, शनिवार (10 अगस्त) को वहां के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने भी इस्तीफा दे दिया. प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेरकर चीफ जस्टिस समेत सभी जजों को इस्तीफा देने को कहा था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.