Side Effect Of Sugar
Side Effect Of Sugar: कुछ भोजन और ड्रिंक सेहत के लिए काफी हानिकारक हैं, लेकिन वे अभी भी हमारे रोजाना के जीवन का हिस्सा हैं. हम इसकी खामियों को जानते हैं, लेकिन चाहकर भी हम इसे नजरअंदाज नहीं कर पाते. हम बात कर रहे हैं शुगर की जो हमारे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाती है. कई रिसर्च में डॉक्टर भी कहते हैं कि चीनी हमारे शरीर के लिए अच्छी नहीं है. वहीं कुछ लोगों को मिठाइयां इतनी अधिक पसंद होती हैं कि उन्हें मिठाई खाने की क्रेविंग होती है और यहां तक कि उन्हें सिरदर्द भी हो जाता है. रोजाना हम किसी न किसी तरीके से चीनी का सेवन करते ही हैं. इसका हद से ज्यादा सेवन कई हेल्थ प्रॉब्लम का कारण बन सकता है. आइए हम आपको बताते हैं ज्यादा चीनी खाने से सेहत पर क्या प्रभाव पड़ सकता है…
वजन बढ़ना (Side Effect Of Sugar)
दुनिया भर में मोटापा की वजह से काफी लोग परेशान हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी मुख्य वजह चीनी है. अकसर मोटापा और लगातार वजन बढ़ाने में चीनी या मीठे ड्रिंक का बड़ा योगदान होता है. जूस, सोडा और मीठी चाय साधारण चीन से भरे होते हैं, जो हमारे सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हैं.
सूजन
चीनी सूजन को बढ़ावा देता है जिससे चेहरे पर लालिमा और जलन होने लगती है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए फलों, सब्जियों और ओमेगा-3 से भरपूर आइटम्स को अपनी डाइट में शामिल करें.
कैंसर (Side Effect Of Sugar)
अत्यधिक मात्रा में चीनी खाने से कैंसर के शिकार हो सकता हैं और इसका खतरा बढ़ सकता है. शूगर से भरे फूड्स और ड्रिंक्स सबसे पहले मोटापे को विकसित करता है, जिससे धीरे-धीरे कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है.
यह भी पढ़ें : ये धूल गरीब तबके को बना रही है अपना शिकार…ले रही है जान!
डिप्रेशन
शुगर और पैश्चराइज्ड फूड आइटम्स से भरे डाइट मूड और भावनाओं में नाकारात्मक बदलाव कर सकते हैं. हालांकि शुगर के हेल्दी डाइट मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है, लेकिन डिप्रेशन होने की संभावना बढ़ सकती है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.